profilePicture

ट्रक, बोलेरो व बाइक पर चोरों ने किये हाथ साफ

शहर में वाहन चोरों का बढ़ा आतंक, एक ही रात चार वाहनों की हुई चोरीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:05 AM

शहर में वाहन चोरों का बढ़ा आतंक, एक ही रात चार वाहनों की हुई चोरी

चोरी के बाद अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी एक बोलेरो बरामद
जहानाबाद : छोटे-बड़े वाहनों को चुराने वाले गिरोह की सक्रियता शहर में बढ़ गयी है. वाहन चोरों के आतंक से लोगों में खलबली है. शनिवार की रात शहर के चार स्थानों से वाहन चोरों के गिरोह ने एक ट्रक, दो बोलेरो और एक बाइक की चोरी कर ली. इसमें एक बोलेरो एक पेट्रोल पंप के समीप लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की. चोरों का गिरोह इस गाड़ी को चोरी करने के बाद पेट्रोल पंप पर छोड़कर भाग गया. वाहन चोरी की घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गयी है. गिरोह को पकड़ने के लिए नगर थाना और कड़ौना ओपी की पुलिस कुछ संदिग्ध स्थानों पर रविवार को छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
खबर के अनुसार ट्रक चोरी की घटना शहर के निचली रोड़ इंडोर स्टेडियम के समीप हुई. स्टेडियम के पास विगत कुछ दिनों से धर्मेंद्र कुमार पंकज की बीआर 25जी-4309 नंबर का ट्रक खड़ा था, जिसकी चोरी रात में कर ली गयी. बोलेरो चोरी की एक घटना गौतमबुद्ध इंटर स्कूल के समीप कृष्णापुरी मोहल्ला के समीप हुई. मोहल्ले के निवासी राजीव रंजन की बीआर02इ-6287 नंबर की बोलेरो गाड़ी उनके घर के समीप लगी थी. यह गाड़ी कनौदी के समीप एनएच 83 के किनारे एक पेट्रोल पंप पर लावारिस पुलिस को मिली.
इसी पेट्रोल पंप पर खड़ी एक दूसरी बोलेरो की भी चोरी की गयी. अरवल जिले के मेहंदिया थाने के बोध बिगहा गांव निवासी मुंद्रिका सिंह की पत्नी रजानती देवी की बीआर 01पीबी-3043 नंबर की बोलेरो फोर लेन सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी में भाड़े पर दी गयी थी. उक्त गाड़ी कनौदी स्थित पेट्रोल पंप के समीप खड़ी की गयी थी. गाड़ी का ड्राइवर पप्पू यादव जब रविवार की सुबह वहां पहुंचा, तो गाड़ी गायब थी. मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर के होरिलगंज मुहल्ले में हुई. मुहल्ले के निवासी राकेश शर्मा के मकान में कुंज बिहारी नामक व्यक्ति किरायेदार हैं. उनका घर अतौलह झुनाठी है. खबर के अनुसार बीआर 01बीपी -5031 नंबर की पैसनप्रो मोटरसाइकिल उन्होंने अपने घर के समीप खड़ी की थी. सुबह होने पर उन्होंने पाया कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी चली गयी है.

Next Article

Exit mobile version