profilePicture

माले ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

जहानाबाद सदर : नोटबंदी को लेकर भाकपा माले ने शहर के काको मोड़ मोदनगंज, घोसी प्रखंड के साहोबिगहा, हुलासगंज मखदुमपुर एवं काको बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पुतला दहन के उपरांत कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया. काको मोड़ पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश में कालाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:55 AM

जहानाबाद सदर : नोटबंदी को लेकर भाकपा माले ने शहर के काको मोड़ मोदनगंज, घोसी प्रखंड के साहोबिगहा, हुलासगंज मखदुमपुर एवं काको बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पुतला दहन के उपरांत कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया. काको मोड़ पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश में कालाधन का महज छह प्रतिशत हिस्सा नकदी के रूप में मौजूद है.

शेष 94 प्रतिशत बड़ा हिस्सा विदेशी बैंक और रियल स्टेट से सोना चांदी के रूप में मौजूद है. इसी आधार पर प्रधानमंत्री ने विदेशी बैंकों में जमा कालेधन वापस लाकर हरेक के खाता में 15 लाख डालने की घोषणा की थी. लेकिन ऐसा नहीं बल्कि विदेशों में पैसा भेजने की नीति को उदार बना दिया. इस वजह से उपहार आदि के बहाने भेजे जाने वाली राशि 11 हजार करोड़ रुपये से बढ़ कर 31 हजार करोड़ रुपया हो गयी. नोटबंदी का मकसद इस नाकामी पर परदा डालना है. नेताओं ने कहा कि यदि देश के भीतर नकदी, कालाधन शत-प्रतिशत धन वापस भी हो जाये तो संपूर्ण कालाधन का यह बेहद ही छोटा अंश होगा.
अगर 500 एवं 1000 के बड़े नोटों के कारण कालेधन की समस्या है, तो 2000 के नोट कालाधन जमा करना और सुगम हो जायेगा. पुतला दहन कार्यक्रम को माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, माले के राज्य कमेटी सदस्य रामवली यादव, नगर सचिव वशी अहमद, इनौस के जिला सचिव संतोष केसरी, मुकेश पासवान, रविरंजन पासवान, गणेश दास, शिवशंकर प्रसाद, गरीबन दास, यदूनंदन दास, मोदनगंज में वितन मांझी, जगदीश पासवान, योगेन्द्र यादव, घोसी में अरुण बिंद, मदन यादव, वरुण पासवान, हुलासगंज में उदरेश पासवान, वारू मांझी, मखदुमपुर में प्रखंड सचिव प्रभात कुमार, शिवरतन सिंह, भागीरथ मांझी, अशोक कुमार, अर्जुन भारती, विश्राम कुमार, दुधेश्वर प्रसाद, काको में युवा नेता रंजीत दास समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version