पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से 40 किलो महुआ जब्त

जहानाबाद : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह जहानाबाद रेलथाने की पुलिस ने पलामु एक्सप्रेस ट्रेन के एक डब्बे में छापेमारी कर 40 किलो महुआ जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में गुड्डू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक पटना जिले के मसौढ़ी थानान्तर्गत मालिकाना मुहल्ले का निवासी बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:14 AM

जहानाबाद : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह जहानाबाद रेलथाने की पुलिस ने पलामु एक्सप्रेस ट्रेन के एक डब्बे में छापेमारी कर 40 किलो महुआ जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में गुड्डू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक पटना जिले के मसौढ़ी थानान्तर्गत मालिकाना मुहल्ले का निवासी बताया गया है.

इस सिलसिले में रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त खबर के अनुसार उक्त युवक शराब बनाने और बिक्री करने के लिए झारखंड से महुआ ला रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग कई बोरों में महुआ भरकर और अंगरेजी शराब पलामु एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहा है. सूचना पाते ही रेल थाने की पुलिस जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के रुकते ही बताये गये बौगी नंबर में तलाशी अभियान चलाया जिसमें दो बोरे में पैक करीब 40 किलो महुआ सीट के नीचे छिपाकर रखा हुआ जब्त किया गया इसके साथ गिरफ्तार युवक गुडु‍ ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह झारखंड से महुआ लादकर मसौढ़ी ले जा रहा था.

ओवर लोडेड वाहन जब्त: जहानाबाद सदर. एमवीआई अर्चना कुमारी ने परसबिगहा थाना क्षेत्र में ओवर लोडेड वाहन के खिलाफ सघन वाहन जांच अभियान चलायी. वाहन जांच के दौरान उन्होंने दो ओवर लोडेड वाहन को जब्त किया. जब्त ओवर लोडेड ट्रक को सीज कर परसबिगहा थाना पर रखा गया है.
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह ने पूर्व से जब्त एक ओवर लोडेड ट्रक से बीस हजार रुपया जुर्माना की वसूली की.

Next Article

Exit mobile version