छात्र के साथ की मारपीट
घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के अनन्तपुर गांव निवासी आशीष कुमार को बस से उतारकर धामापुर मोड़ पर मारपीट कर बजरंगवली का लॉकेट छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में अनंतपुर गांव निवासी आशिष कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए धामापुर गांव निवासी मोनू कुमार, सुरज कुमार समेत […]
घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के अनन्तपुर गांव निवासी आशीष कुमार को बस से उतारकर धामापुर मोड़ पर मारपीट कर बजरंगवली का लॉकेट छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में अनंतपुर गांव निवासी आशिष कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए धामापुर गांव निवासी मोनू कुमार, सुरज कुमार समेत चार युवक को नामजद एवं आठ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है.
सूचक ने अपने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मै भवानी बस से जहानाबाद कोचिंग करने जा रहा था. ज्योंही भवानी बस धामापुर मोड़ के पास रुकी तो सभी आरोपितों ने मिल कर बस से उतारकर बुरी तरह लाठी डंडे से मारपीट करते हुए गले से सोने का बजरंगवली का लॉकेट छीन लिया है. किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और अपने परिजनों को आपबीती सुनाया. तब जाकर घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है.