नलकूप के लिए स्थल का चयन किया गया
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के मईया गांव में नलकूप के लिए स्थल का चयन किया गया. मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत स्थल का चयन हुआ. प्राथमिक विद्यालय के बगल में नलकूप के लिए स्थल चयन हुआ. उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा, मुखिया महेश प्रसाद, प्रखंड कोओर्डिनेटर मोहनदास मौजूद थे. वहीं खुले […]
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के मईया गांव में नलकूप के लिए स्थल का चयन किया गया. मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत स्थल का चयन हुआ. प्राथमिक विद्यालय के बगल में नलकूप के लिए स्थल चयन हुआ. उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा, मुखिया महेश प्रसाद, प्रखंड कोओर्डिनेटर मोहनदास मौजूद थे.
वहीं खुले में शौच नहीं करने के लिए मोदनगंज प्रखंड के मुखिया महेश प्रसाद की अध्यक्षता में वार्ड नंबर सात में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा, भीमसेन कुमार, मोहनदास ग्रामीण रूबी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.