चोरी का प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के टीम ने धनगांवा में बलभा शर्मा को बिजली चोरी करते पकड़ा. जिन पर 338465 रुपये, फिदाहुसैन के मो. मुन्ना पर […]
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के टीम ने धनगांवा में बलभा शर्मा को बिजली चोरी करते पकड़ा. जिन पर 338465 रुपये, फिदाहुसैन के मो.
मुन्ना पर 21123 रुपये, कर्पूरी नगर के संजय कुमार पर 30187 रुपये और गायत्री देवी पर 17361 रुपये का जुर्माना लगाया. बाद में इन सभी के खिलाफ सहायक अभियंता नीरज कुमार ने नगर थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता राजीव रंजन, जय नंदन कुमार, शंभु कुमार, नरेश कुमार शामिल थे.