स्कूल के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल

राज्यपाल के आगमन को लेकर स्कूल का निरीक्षण करते एसडीओ. तैयारी शुरू, अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा जहानाबाद नगर : आगामी 28 नवंबर को गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद शामिल होंगें. महामहिम के आगमन को देखते हुए समारोह की तैयारी युद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 4:16 AM

राज्यपाल के आगमन को लेकर स्कूल का निरीक्षण करते एसडीओ.

तैयारी शुरू, अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा
जहानाबाद नगर : आगामी 28 नवंबर को गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद शामिल होंगें. महामहिम के आगमन को देखते हुए समारोह की तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. विद्यालय भवन को आकर्षक ढंग से सजाये जाने के साथ समारोह स्थल पर मंच निर्माण एवं हैलिपैड निर्माण का कार्य चल रहा है. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशफाक अंसारी समारोह स्थल का जायजा लिया तथा तैयारी में जुटे विद्यालय परिवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी ने समारोह स्थल के साथ ही हैलिपैड निर्माण स्थल तक घूमकर तैयारियों का जायजा लेते रहे. विद्यालय परिवार द्वारा बताया गया कि महामहिम पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद महामहिम द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा. तत्पश्चात महामहिम शताब्दी समारोह में भाग लेंगें.
महामहिम के कार्यक्रम को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े कई पहलुओं पर विस्तार से जानकारी लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने महामहिम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने से संबंधित आवश्यक निर्देश नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह को दिया. उन्होंने कई स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती करने तथा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version