10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना के बाद जागा प्रशासनिक अमला

जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आये दिन होने वाली दुर्घटना के बाद प्रशासन की संवेदना जाग गयी है. बुधवार की देर शाम सड़क पर अतिक्रमण के कारण उंटा सब्जी मंडी के समीप हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया. प्रशासन के […]

जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आये दिन होने वाली दुर्घटना के बाद प्रशासन की संवेदना जाग गयी है. बुधवार की देर शाम सड़क पर अतिक्रमण के कारण उंटा सब्जी मंडी के समीप हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया.

प्रशासन के वरीय अधिकारी डीएम एवं एसपी ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस संबंध में गहनता से विचार-विमर्श किया .तत्पश्चात नगर प्रशासन तथा अनुमंडल पदाधिकारी के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशफाक अंसारी तथा नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के साथ शहर में निकले तथा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को दो घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. इस दौरान पदाधिकारियों की टीम ने अरवल मोड़, उंटा सब्जी मंडी, काको मोड़, मलहचक मोड़ आदि घूम-घूमकर

अतिक्रमणकारियों को चेताया कि दो घंटे के अंदर अगर सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही उनसे जुर्माने की वसूली की जायेगी. चेतावनी के दो घंटे के बाद नप प्रशासन जेसीबी के साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाना आरंभ कर दिया. नप प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से उंटा सब्जी मंडी से लेकर काको रोड तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान सड़क पर लगे कई ठेले व खोमचे को हटाया गया तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गयी कि अगर आगे भी उनके द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया गया तो कठोर कार्रवाई होगी.

काको मोड़ तथा अरवल मोड़ पर न ही वाहन का होगा ठहराव और न ही होगी पार्किंग : अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने तथा शहर की सड़कों को साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिये गये हैं. जिला मुख्यालय के काको मोड़ तथा अरवल मोड़ पर अब न तो किसी भी वाहन का ठहराव होगा और न ही किसी वाहन की पार्किंग होगी. ऐसा करने वालों पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा. दोनों मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें. इन कैमरों के माध्यम से अतिक्रमण करने वालों,
वाहनों का पार्किंग करने वालों तथा वाहनों का ठहराव करने वालों पर नजर रखी जायेगी. अरवल मोड़ के 40 मीटर पहले तथा अस्पताल के दूसरे गेट तक सड़क पर किसी भी वाहन का ठहराव वर्जित कर दिया गया है. टेंपो भी निर्धारित स्थल पर ही रूंकेगीं तथा यात्री को चढायेंगें-उतारेंगें. कुछ ऐसा ही काको मोड़ पर भी किया गया है. बस स्टैँड के मुख्य द्वार से लेकर रेलवे स्टेशन के दूसरे द्वार तक के इलाके में किसी भी वाहन का ठहराव तथा पार्किंग सड़कों पर नहीं होगा. वहीं सड़क पर ठेला व खोमचा लगाने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
काको मोड़ व अरवल मोड़ पर न ही वाहन का होगा ठहराव और न ही होगी पार्किंग
सब्जी विक्रेताओं को बाजार समिति में मिलेगा जगह
सड़क पर सब्जी व मीट-मुर्गा का दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के लिए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक स्थान निर्धारित किया गया है. सड़क पर सब्जी बेचने वालों को बाजार समिति प्रांगण में जगह दी जायेगी. वहीं मीट-मुर्गा बेचने वालों को सरकारी बस स्टैंड के सामने जगह दी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुये अनुमंडल पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कइ कठोर कदम उठायें हैं. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को ध्वनी विस्तारक यंत्र के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है. चेतावनी के बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो कठोर कार्रवाई के साथ जुर्माने की भी वसूली की जायेगी. शहर को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा. ताकि सड़कों पर वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से होता रहे. उन्होंने बताया कि सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वालों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है. ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें