माओवादियों के मगध बंद को लेकर अलर्ट

एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देश जहानाबाद : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सोमवार को आहूत मगध बंद के आह्वान के आलोक में जिले के पुलिसकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एसपी आदित्य कुमार ने जिले के सभी थाना और ओपी के प्रभारियों को अपने-अपने इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:11 AM

एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने का दिया निर्देश

जहानाबाद : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सोमवार को आहूत मगध बंद के आह्वान के आलोक में जिले के पुलिसकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एसपी आदित्य कुमार ने जिले के सभी थाना और ओपी के प्रभारियों को अपने-अपने इलाके पर विशेष नजर रखने को कहा है. सेनारी नरसंहार के मामले में कोर्ट के द्वारा दिये गये फैसले से असंतुष्ट होकर भाकपा माओवादी संगठन ने सोमवार को मगध बंद का आह्वान किया है.
नक्सलियों के बंद को लेकर एसपी ने पुलिस अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि संबंधित थाने में पुलिस गश्त तेज की जाये. संदिग्ध चेहरों से पूछताछ की जाये. खासकर वैसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, जहां सरकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं. जिले के कल्पा, कड़ौना, विशुनगंज ओपी के अलावे बराबर, परसबिगहा, हुलासगंज थाने को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. उक्त थाना व ओपी संवेदनशील इलाके की श्रेणी में माना जाता है.
बंद के दौरान माओवादियों के द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका रहती है. सभी थाना और ओपी में संतरी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को मुस्तैद रहने को कहा गया है. साथ ही साथ शहर के अलावा ग्रामीण पथों पर रोको-टोको अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. उल्लेखनीय है कि सेनारी नरसंहार मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय से 11 आरोपितों को फांसी और तीन आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. कोर्ट के इस फैसले पर माओवादियों ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रतिरोध स्वरूप मगध बंद का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version