ट्रेन के आगे कूदी विवाहिता

हादसा . प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर हुई घटना जहानाबाद : रविवार को पूर्वाह्न में जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब 22 वर्षीया विवाहिता आत्म हत्या करने के लिए चलती ट्रेन के आगे रेल पटरियों के बीच कूद पड़ी. यह तो गनीमत रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:12 AM

हादसा . प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर हुई घटना
जहानाबाद : रविवार को पूर्वाह्न में जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब 22 वर्षीया विवाहिता आत्म हत्या करने के लिए चलती ट्रेन के आगे रेल पटरियों के बीच कूद पड़ी. यह तो गनीमत रही कि उसकी जान बच गयी. लेकिन ट्रेन से गंभीर चोट लगने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. युवती का एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चेहरे एवं सिर पर गहरी चोट लगी है. घटना का कारण परिवार के लोगों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद होना बताया गया है. घायल युवती या उसके परिवार के किसी सदस्य का बयान अभी रेल थाने में दर्ज नहीं हुआ है. परिवार के लोग इलाज कराने के लिए उसे पटना ले गये हैं. जख्मी युवती मूलरूप से गया के घुघरीटांड मुहल्ले की निवासी है. जहानाबाद के जाफरगंज में उसकी ससुराल है.
उसके पति के नाम मो इशराफिर है. पूर्वाह्न करीब पौने आठ बजे हुई घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवती प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर के कार्यालय कक्ष के बाहर घूम रही थी. पटना से जब 63243 अप पैसेंजर ट्रेन प्लेटफाॅर्म में प्रवेश कर रही थी, उसी दौरान अचानक युवती रेल पटरियों के बीच कूद पड़ी. इस दृश्य को देखकर प्लेटफाॅर्म पर हंगामा मच गया. लोगों के बीच अफरातफरी को देख रेल थाने की पुलिस वहां पहुंची, तब तक ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर खड़ी हो गयी थी. पुलिस ने चालक को ट्रेन स्टार्ट नहीं करने के लिए कहा. इसके बाद रेलवे ट्रैक के बीच ट्रेन के नीचे जख्मी पड़ी युवती को बाहर निकाला गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर चोट रहने की वजह से उक्त युवती को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. इस सिलसिले में युवती के कुछ परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात शहर के बिचली मुहल्ला स्थित परिवार के किसी सदस्य के घर में रिसेप्शन पार्टी (बलिमा) था, जिसमें कई लोग जुटे थे. उसी बीच युवती किसी बात को लेकर कुंठित हो गयी और सुबह होने पर चुपचाप स्टेशन पर चली गयी और आत्महत्या करने की कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version