शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार रहा गरम
नोटबंदी के खिलाफ आहूत वामदलों की बंद पर दिखे भिन्न-भिन्न मत जहानाबाद : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों की जिले में बंद पर सोमवार को चर्चाओं का बाजार गरम रहा. शहरी क्षेत्र और गांव के गलियों में भी इसका चर्चा होती रही. विपक्षी पार्टी भले ही नोटबंदी को राजनीतिक रंग देने की जुगत में लगी है. […]
नोटबंदी के खिलाफ आहूत वामदलों की बंद पर दिखे भिन्न-भिन्न मत
जहानाबाद : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों की जिले में बंद पर सोमवार को चर्चाओं का बाजार गरम रहा. शहरी क्षेत्र और गांव के गलियों में भी इसका चर्चा होती रही. विपक्षी पार्टी भले ही नोटबंदी को राजनीतिक रंग देने की जुगत में लगी है. वामदल बिहार बंद को असरदार बता रहे हैं और जनता का व्यापक समर्थन मिलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन आम जनता बंदी से अपने आप को अलग बता रही है. लोग कालेधन के मुद्दे पर सारे कष्ट को बरदास्त करने को तैयार हैं.
अधिकतर लोग प्रधानमंत्री के इस निर्णय के प्रति थोड़ी देर के लिए परेशानी तो बता रहे हैं लेकिन नोटबंदी के निर्णय को भविष्य में बेहतर परिणाम मिलने की बात बता रहे हैं तथा इस कार्य की सराहना भी कर रहे हैं. देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में उनकी राय है कि जनता को जितनी कष्ट हो उस हर पीड़ा को बर्दास्त करने को तैयार है. सोमवार को शहर-देहात या छोटा कस्बा हर जगह बंदी पर लोग भिन्न भिन्न् तरह के मत प्रस्तुत कर रहे थे.
क्या कहते हैं लोग
पीएम का नोटबंदी के निर्णय से थोड़ी परेशानी तो हो रही है लेकिन इससे आगे का परिणाम बेहतर होगा.
अमित कुमार, कृष्णापुरी जहानाबाद
विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के निर्णय को राजनीतिक रंग देने में जुटी हैं. लोगों को इससे कोई लेना- देना नहीं है.
शुभम कुमार, शकुराबाद
कालेधन के मुद्दे व तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का निर्णय सराहनीय है. इसमें साथ देना चाहिए.
मधुकर कुमार, अमैन