घोसी में एक दर्जन वाहनों से लूट
झुनकी-सुकियावां रोड में गिंजी गांव के समीप हुई घटना पेड़ काटकर सड़क को अपराधियों ने किया था अवरूद्ध घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के झुनकी-सुकियावां सड़क पर गिंजी गांव के समीप बीती रात एक दर्जन वाहनों से अपराधियों द्वारा लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 – 25 की […]
झुनकी-सुकियावां रोड में गिंजी गांव के समीप हुई घटना
पेड़ काटकर सड़क को अपराधियों ने किया था अवरूद्ध
घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के झुनकी-सुकियावां सड़क पर गिंजी गांव के समीप बीती रात एक दर्जन वाहनों से अपराधियों द्वारा लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 – 25 की संख्या में आये लुटेरों ने झुनकी-सुकियावां सड़क पर गिंजी गांव से दक्षिण सड़क पर शिशम का पेड़ काटकर रास्ते को अवरुद्ध कर रखा था. शादी से लौट रहे वाहनों में सवार लोगों से हथियार के बल पर घंटों लूटपाट की. इसके बाद गिंजी गांव के निवासी व जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू की ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर गाड़ी को लूट लिया.
जान बचाकर भागे ट्रक ड्राइवर चंदन कुमार ने लूटपाट की सूचना अपने मालिक को दी. लूटपाट की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को देख सभी लुटेरे भाग खड़े हुए. घोसी पुलिस खोजी कुत्ते के साथ लूटपाट की घटना की छानबीन में जुटी है. इस घटना में हजारों की संपत्ति लूटे जाने की सूचना है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.