अवैध पार्किंग पर नहीं लग रहा लगाम
परेशानी. सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही है कार्रवाई जाम के कारण लोग हो रहे हैं परेशान जहानाबाद नगर : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हुई है. इसके तहत सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने के साथ ही शहर की सड़कों […]
परेशानी. सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही है कार्रवाई
जाम के कारण लोग हो रहे हैं परेशान
जहानाबाद नगर : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हुई है. इसके तहत सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने के साथ ही शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त भी कराया जा रहा है. लेकिन सड़कों पर अवैध पार्किंग भी एक विकराल समस्या बनी है. अवैध पार्किंग के कारण जहां जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. अवैध पार्किंग के कारण सड़कों की चौड़ाई भी सिमट जा रही है ,जिससे वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. शहर में अवैध पार्किंग का आलम यह है कि जिसकी जहां मर्जी सड़क पर गाड़ी खड़ा कर बाजार चले जा रहे हैं.
सड़क पर गाड़ी खड़ा रहने से लोगों को होने वाली परेशानी से उन्हें कोई वास्ता नहीं रहता है. वे सड़क पर गाड़ी खड़ा कर घंटों बाजार में अपने कामों का निष्पादन करते रहते हैं. इस बीच लोग परेशान हो या वाहनों का परिचालन प्रभावित हो उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं रहता. विशेष कर शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या बनी रहती है.
प्रशासन ने चिन्हित कर रखा है पार्किंग स्थल :जिला प्रशासन द्वारा अवैध पार्किंग से शहर को मुक्त कराने के लिए कई स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है. लेकिन इन पार्किंग स्थलों पर कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी खड़ा नहीं करता है. बल्कि जिसको जहां जरूरत हो वहीं गाड़ी खड़ा कर देते हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. विशेष कर यात्री वाहनों तथा टेंपो के लिए प्रशासन ने पार्किंग स्थल चिन्हित कर रखा है. लेकिन यात्री वाहन तथा टेंपो भी अपनी मर्जी से यहां वहां गाड़ी खड़ा कर देते हैं. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. हालांकि प्रशासन द्वारा अवैध पार्किंग के खिलाफ भी अभियान चलाया गया लेकिन इसका कोई सुखद परिणाम सामने नही आया.
जारी रहेगा अभियान
शहर में अवैध पार्किंग की समस्या है. इसके खिलाफ अभियान चलाकर अवैध पार्किंग करने वालों से जुर्माने की वसूली की जायेगी. प्रशासन अभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने में जुटा है. अतिक्रमणकारियों को सड़क से हटाये जाने के बाद अवैध पार्किंग के खिलाफ भी अभियान चलेगा.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद