सुमंगलम कार्यक्रम कल तैयारी पूरी : स्वामी राकेश

जहानाबाद,नगर. आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गांधी मैदान में चार दिसंबर को सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुख-शांति एवं व्यक्तिगत समृद्धि के लिए आयोजित होने वाला इस कार्यक्रम में 5100 यजमान द्वारा सामूहिक रूप से सुंदर कांड का पाठ किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश संयोजक स्वामी राकेश जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 9:00 AM

जहानाबाद,नगर. आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गांधी मैदान में चार दिसंबर को सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुख-शांति एवं व्यक्तिगत समृद्धि के लिए आयोजित होने वाला इस कार्यक्रम में 5100 यजमान द्वारा सामूहिक रूप से सुंदर कांड का पाठ किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश संयोजक स्वामी राकेश जी ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी यजमानों के लिए आसन और सुंदर कांड की पुस्तक उपलब्ध कराया जायेगा.

इस कार्यक्रम की तैयारी पुरी कर ली गयी है. जिले के लोग जो इस महाआराधना में भाग लेना चाहते हैं वे तीन दिसंबर तक आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यालय में आकर इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सहमति प्राप्त कर सकते हैं. वहीं सुंदर कांड पाठ में भाग लेने के लिए श्रद्धालु सीधे कार्यक्रम स्थल भी पहुंच सकते हैं. स्वामी राकेशजी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विपिन मिश्रा द्वारा मंगलाचरण की दिव्य प्रस्तुति होगी. वहीं हरिपाल अाहुजा के सानिध्य में 5100 यजमान एक स्वर में सुंदर कांड का पाठ करेंगे .कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रिंस कुमार, मुकेश भारद्वाज ,विजय सत्कार ,नीरज विद्यार्थी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version