रबी फसल की बुआई पर लग रहा ग्रहण मौसम की मार से हताश हैं किसान

बोये गये बीज का नहीं हो रहा है समुचित विकास जहानाबाद : मौसम की मार का असर आम लोगों की दिनचर्या से लेकर खेत-खलिहान तक पड़ना शुरू हो गया है. खराब मौसम व खेतों में नमी रहने के कारण रबी फसल के बीज बुआई पर ग्रहण लग रहा है. प्रकृति की मार से किसान हताश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 3:54 AM

बोये गये बीज का नहीं हो रहा है समुचित विकास

जहानाबाद : मौसम की मार का असर आम लोगों की दिनचर्या से लेकर खेत-खलिहान तक पड़ना शुरू हो गया है. खराब मौसम व खेतों में नमी रहने के कारण रबी फसल के बीज बुआई पर ग्रहण लग रहा है. प्रकृति की मार से किसान हताश हैं. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है. किसानों के माथे पर चिंता की लकीर बढ़ती जा रही हैं. मौसम की सबसे ज्यादा मार का असर दलहन के साथ तेलहन फसल के उत्पादन पर पड़ता दिखाई दे रहा है. किसानों ने किसी तरह खरीफ फसल का उत्पादन तो कर लिया, लेकिन खेतों में लगातार पानी का जमाव रहने व खेत नहीं सूखने के कारण तैयार धान की कटनी में विलंब हो रहा है.
वहीं दूसरी तरफ रबी फसल मसूर, खेसारी, चना, मटर, सरसों, राई सहित कई फसलों की बुआई में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रबी फसल की बुआई का निर्धारित समय से 15 दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी अभी तक सदर प्रखंड के अमैन आलमपुर, इब्राहिमपुर, तिरकौल, चैनपुरा, सहित सैकड़ों ऐसे गांव हैं, जहां रबी फसल की बुआई खेतों में नमी नहीं रहने के कारण नहीं हो पायी है. पदाधिकारी भी रबी फसल की बुआई में मौसम की मार व खेत में नमी रहने के कारण विलंब होना मुख्य वजह मान रहे हैं. किसानों की मानें तो कई ऐसे गहरे खेत हैं, जहां पानी अधिक जमा रहने के कारण खेत को सूखने में अभी भी 8-10 दिन का समय लग सकता है.
रबी बुआई में परेशानी
खराब मौसम रहने की वजह से धनकटनी का काम धीमी गति से हो रहा है. धान नहीं कटने के कारण रबी फसल की बुआई पिछड़ती जा रही है.
अनुज यादव, देवचंद बिगहा
मौसम की मार से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं. रबी फसल की बुआई में आ रही दिक्कत से किसान चिंतित हैं.
उदय यादव, देवचंद बिगहा
बोये गये बीज पर मौसम की मार लगातार पड़ रही है. खराब मौसम की वजह से दलहन फसल का विकास समुचित ढंग से नहीं हो पा रहा है.
मनोज सिंह, केंदुआ
धनरोपनी से लेकर अभी तक किसान प्रकृति की मार झेल रहे हैं. बीज बोने का समय जैसे-जैसे बीतता जा रहा है, किसान हताश होते जा रहे हैं.
मुनेश्वर सिंह, घोसी
फसल पर असर
80 प्रतिशत दलहन फसल की बुआई हो चुकी है. खराब मौसम की वजह से धनकटनी के साथ साथ रबी फसल पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, बीएओ

Next Article

Exit mobile version