टोका फंसा जला रहे बिजली लटकते तार के कारण हो चुकी हैं कई घटनाएं
जहानाबाद सदर : एक ओर बिजली विभाग, जहां दावा कर रहा है कि शहर में सभी पोल एवं जर्जर तार को दुरुस्त कर दिया गया है तथा प्रत्येक उपभोक्ताओं के कनेक्शन को पोल में ही फिक्स कर दिया गया है. ताकि पोल पर लटके तार दिखायी नहीं दें. विभाग का यह दावा उस समय छलावा […]
जहानाबाद सदर : एक ओर बिजली विभाग, जहां दावा कर रहा है कि शहर में सभी पोल एवं जर्जर तार को दुरुस्त कर दिया गया है तथा प्रत्येक उपभोक्ताओं के कनेक्शन को पोल में ही फिक्स कर दिया गया है.
ताकि पोल पर लटके तार दिखायी नहीं दें. विभाग का यह दावा उस समय छलावा दिखता है, जब शहर के वार्डों व मुहल्लों में पोल पर मकड़जाल की तरह तार लटके रहते हैं. लोग बेतरतीब ढंग से पोल पर आज भी टोका फंसा कर अपने-अपने घर में बिजली का उपयोग कर रहे हैं. पोल के समीप लटकते तार के कारण कई जगह पर घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, फिर भी लोग बेतरतीब ढंग से लोग टोका फंसाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के राजाबाजार, सत्संग नगर, सर गणेशदत्त नगर, हनुमान नगर, उत्तरी दौलतपुर, दक्षिणी दौलतपुर समेत कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां पर लोग टोका फंसा कर घरों में बिजली जला रहे हैं. लेकिन विभाग लापरवाह बना है. इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं
के कनेक्शन पोल में फिक्स कर दिया गया है. शेष बचे उपभोक्ताओं को अभी पोल से तार को फिक्स करने का काम शुरू किया जायेगा. इसके बाद भी अगर कोई टोका फंसा कर बिजली का उपयोग करता है, तो उन पर विभाग द्वारा जुर्माना लगा वसूली की जायेगी.