अलगना मोड़ पुल जिले की लाइफ लाइन : मंत्री

गुणवत्ता के साथ समय से पूरा हो पुल निर्माण का कार्य जहानाबाद (नगर) : अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी पर बन रहा पुल जिले की लाइफ लाइन है. इस पुल से जिले की बड़ी आबादी आवागमन करती है. साथ ही जिला मुख्यालय को कई प्रखंड मुख्यालयों तथा राजगीर व नालंदा जैसे ऐतिहासिक स्थलों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 3:56 AM

गुणवत्ता के साथ समय से पूरा हो पुल निर्माण का कार्य

जहानाबाद (नगर) : अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी पर बन रहा पुल जिले की लाइफ लाइन है. इस पुल से जिले की बड़ी आबादी आवागमन करती है. साथ ही जिला मुख्यालय को कई प्रखंड मुख्यालयों तथा राजगीर व नालंदा जैसे ऐतिहासिक स्थलों से जोड़ता है. इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराया जाये. उक्त निर्देश पुल निर्माण कार्य में लगी निर्माण कंपनी के कर्मियों को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने दिया. रविवार को दरधा नदी में बन रहे पुल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा.
उन्होंने कहा कि इस पुल से होकर उनके क्षेत्र की बड़ी आबादी आवागमन करती है.पुल निर्माण में देरी होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. उन्होंने कंपनी से कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होती है, तब वे जिला प्रशासन से सहयोग लें. साथ ही पुल निर्माण का कार्य निर्धारित समय से पूरा करायें, ताकि लोगों को इसका लाभ मिलने लगे. मालूम हो कि दरधा नदी में अलगना मोड़ के समीप अंगरेजों के जमाने में पुल निर्माण हुआ था, जो काफी जर्जर हो गया था. जर्जर पुल के स्थान पर वर्ष 2009 में नये पुल का निर्माण कार्य आरंभ हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य में लगी कई कंपनी बीच में ही काम छोड़ कर भाग खड़े हुईं.
जिससे पुल का निर्माण कार्य बाधित था. वहीं दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से लोग डायवर्सन के सहारे आवागमन कर रहे थे. बरसात में डायवर्सन के ध्वस्त हो जाने से लोगों को महीनों वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ता था. रविवार को पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विधि मंत्री ने आशा जतायी कि अब शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा तथा अगले बरसात से पहले ही लोगों को इस पुल का लाभ मिलने लगेगा. निरीक्षण के दौरान युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, नीतीश कुमार,पंपू कुमार आदि उपस्थित थे.
सुरेश प्रसाद को बनाया गया घोसी का थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version