घर-घर नल का जल योजना का किया गया शिलान्यास
जहानाबाद : जिले की सेवनन पंचायत के वार्ड नंबर 13 महादलित टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल का जल पहुंचाने हेतु पानी टंकी का शिलान्यास किया गया. मुखिया रीता देवी की उपस्थिति में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी व सीओ सुनील कुमार साह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बताते चलें कि हरेक […]
जहानाबाद : जिले की सेवनन पंचायत के वार्ड नंबर 13 महादलित टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल का जल पहुंचाने हेतु पानी टंकी का शिलान्यास किया गया. मुखिया रीता देवी की उपस्थिति में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी व सीओ सुनील कुमार साह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बताते चलें कि हरेक पंचायत में महादलित व पिछड़े वार्ड को प्रमुखता के तौर पर सात निश्चय योजना से जोड़ सबसे पहले विकास की रोशनी पहुंचानी है. इस दिशा निर्देश के आलोक में जिले भर में डीएम के निर्देश पर कई जगहों पर घर-घर नल का जल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.