शिविर में 40 लोगों को दी गयी गैस किट

मोदनगंज में गैस चूल्हा का वितरण करते अतिथि. उज्ज्वला मेला सह सुरक्षा शिविर का आयोजन मोदनगंज : प्रखंड के हनुमान मंदिर नइमा के प्रांगण में मां काली इंडेन ग्रामीण वितरक के ओर से उज्ज्वला मेला सह सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अलका आनंद ने किया. उक्त मौके पर उपस्थित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:00 AM

मोदनगंज में गैस चूल्हा का वितरण करते अतिथि.

उज्ज्वला मेला सह सुरक्षा शिविर का आयोजन
मोदनगंज : प्रखंड के हनुमान मंदिर नइमा के प्रांगण में मां काली इंडेन ग्रामीण वितरक के ओर से उज्ज्वला मेला सह सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अलका आनंद ने किया. उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पहले पारंपरिक चूल्हे से धुआं ज्यादा निकलता था, जिससे लोग आंख व फेफड़े संबंधी रोग से ग्रसित हो जाते थे. अब लोगों का स्वास्थ्य ईंधन से इस तरह की परेशानियों से बचा जायेगा.
वहीं मां काली इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में बताया. जैसे कि गैस की महक आने पर तमाम लौ संबंधी चीज को तुरंत बुझा दें, बिजली का कोई स्विच से छेड़छाड़ न करें, रेगुलेटर से खाना बनाने के बाद गैस बंद कर दें इत्यादि. वहीं इस मौके पर 40 लोगों को गैस किट दी गयी. उक्त मौके पर पूर्व मुखिया हरेकृष्ण कुमार, नइमा की पंसस अनिता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version