ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित

परेशानी. प्रशासन ने स्कूल के समय में कराया परिवर्तन जहानाबाद : जिले में बीते पांच दिनों से बढ़ी ठंड के वजह से आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. जारी शीतलहर के कारण लोग घर में दुबके रहने को मजबूर हैं. ठंड लोगों के जीवन पर सितम ढा रही है. लोग सूर्य नारायण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:37 AM

परेशानी. प्रशासन ने स्कूल के समय में कराया परिवर्तन

जहानाबाद : जिले में बीते पांच दिनों से बढ़ी ठंड के वजह से आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. जारी शीतलहर के कारण लोग घर में दुबके रहने को मजबूर हैं. ठंड लोगों के जीवन पर सितम ढा रही है. लोग सूर्य नारायण के दर्शन को तरस रहे हैं. गुरुवार के दिन सूर्य नारायण का दर्शन नहीं होने से पूरे दिन ठंड का कहर लोगों पर जारी रहा. जिले में सर्द हवा के जारी रहने से वातावरण में पूरे दिन कनकनी कायम रहा. लोग स्वेटर व जैकेट में लिपटते को मजबूर हैं. चौक-चौराहों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ठंड की वजह से डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी सीओ को प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. शहर के उंटा मोड़,काको मोड़ पर आमलोग अलाव का सहारा ले ठंड का सामना करते दिखे. वहीं अस्पताल मोड़,अरवल मोड़, गया मोड़ सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. ठंड के वजह से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने धारा 144 के तहत स्कूल के संचालन के समय में परिवर्तन किया है.अत्यधिक ठंड को देखते हुए सभी विद्यालय को 9:30 से 4:30 तक स्कूल संचालन करने का निर्देश जारी किया गया है.
छोटे-छोटे बच्चों को ठंड से हो रही परेशानी को देखते हुए वर्ग एक से आठ तक के वर्ग संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. कुहासे के वजह से रोड पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आये. वाहन अत्यधिक कुहासा के कारण फॉक लाइट जला कर चलने को मजबूर हैं. कुहासे की वजह से सड़क पर 50 फिट के बाद कुछ नहीं दिखता है.
रुवार को अत्यधिक शीतलहर के कारण पेड़-पौधे से पानी टपक रहा था. शीतलहर के कारण एक तरफ आम लोगों की दिनचर्या बिगड़ रही है वहीं दूसरी तरफ नौकरी पेशा व बाहर आने-जाने वाले व्यक्तियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के वजह से लोग देर से बिछावन छोड़ रहे हैं. शीतलहर जारी रहने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
शाम होते सड़कों पर छा जाता है धुंध : जिले में ठंड के वजह से शाम होते ही वातावरण में धुंध छा जाती है. कुहासे की वजह से सड़कों पर शाम सात बजे के बाद से ही सन्नाटा पसर जाता है. लोग जल्दी बाजी में अपना कामकाज निबटा घर पहुंचने को बेताब दिखते हैं. ठंड के वजह से हर आदमी को घर जाने की जल्दी रहती है .
सर्दी -खांसी का संक्रमण हो रहा है ज्यादा : ठंड के कारण आमलोग सर्दी-खांसी एवं बुखार जैसे बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. वातावरण में जारी सर्द हवा एवं स्वांस के सहारे शरीर में प्रवेश कर रहे ठंडी हवा के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. खासकर बच्चे व फेफड़ों से संबंधित दमा जैसे बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
कुहासे ने बढ़ायी ठंड : रतनी. कुहासे ने बढ़ायी ठंढ जिसमें आम जनजीवन पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव. शाम ढलते ही कुहासों से बढ़ने लगी है परेशानी. सुबह में ठंढी हवा व कुहासे से जहां सड़कों पर वाहन रेंगते रहे वहीं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वृद्ध एवं बच्चे ठंड से बीमार पड़ने लगे हैं. ठंड से बाजार में भी भीड़ भाड़ अन्य दिनों के अपेक्षा कम देखी जा रही है. शाम ढलते ही लोग अपने अपने घरों में दुबके नजर आने लगे हैं.
वही बर्फीली हवा व कुहासे से पशु भी बीमार पड़ने लगे हैं. वंशी. कड़ाके के साथ ठंड तथा कुहासे से जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. कोहरे तथा कड़ाके की ठंड से स्कूली बच्चों के पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है. वहीं किसान तथा मजदूरों का बुरा हाल है. करपी तथा वंशी प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जो आज कड़ाके की इस मौसम में पॉलिथीन तथा तिरपाल डाल कर जीवन गुजार रहे हैं. स्थानीय लोगों ने डीएम से अलाव जलाने तथा गर्म कपड़ा वितरण करने की मांग की है. मोदनगंज- प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे की लोग घर में दूबके हुए हैं. अगर जरूरी काम न हो तो लोग घर में ही रहना बेहतर समझ रहे है. वही दिन भर सूर्य भगवान का दर्शन लोगों को नहीं हो सका शाम तीन बजे के करीब हल्की धूप निकली.
वही प्रशासन के द्वारा कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है. लोग ठंड से परेशान हैं.
चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का दिया निर्देश
स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
ठंड के वजह से खासकर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को तैयार होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मजबूरी में स्कूली बच्चे तैयार हो ठंड का सामना कर स्कूल पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version