विकास भवन परिसर में उपलब्ध करायी गयी है 34 डिसमिल जमीन
नगर विकास विभाग ने नगर पर्षद को अंतरित की भूमि
जहानाबाद : नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन के निर्माण को लेकर लंबे समय से चली आ रही जिच पर विराम लग गया है. इसका समाधान निकल गया है. अब पर्षद का प्रशासनिक भवन कलेक्ट्रेट के पास विकास भवन के परिसर में बनाया जायेगा. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है.
बता दें कि करीब पौने तीन करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन के निर्माण को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. अलगना मोड़ के समीप नगर पर्षद की निजी जमीन पर टेंडर के बाद संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिस मद में लाखों रुपये व्यय किये जा चुके हैं. इसी बीच जगह को लेकर जिच शुरू हो गयी थी. इस मामले में स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने हस्तक्षेप कर कहा था कि जिस अलगना मोड़ के समीप कार्यालय का भवन बनाया जा रहा है, वह शहर से दूर है. वहां जाने -आने में लोगों को कठिनाई होगी. नगर पर्षद बोर्ड की एक बैठक में भी निर्माण का मुद्दा गरमाया था. उस वक्त विधायक ने शहर के बीच में ही सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की बात कही थी और प्रशासन के अधिकारियों से लेकर सरकार तक मामले को पहुंचाया था.
व्यय राशि के संबंध में लिया जायेगा मार्गदर्शन : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने जमीन उपलब्ध किये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अलगना मोड़ के समीप नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन के निर्माण को लेकर निविदा के बाद संबंधित संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू किया था. जिसमें लाखो रुपये का भुगतान किया गया है. ऐसी हालत में पूर्व में भवन निर्माण के मद में जो राशि व्यय की गयी है, उसके संबंध में विभाग से मार्गदर्शन लिया जायेगा.