मेले में 263 युवाओं को मिला रोजगार

15 नियोजकों ने मेले में लिया भाग 714 युवाओं ने किया था आवेदन जहानाबाद नगर : जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग द्वारा गांधी मैदान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मार्गदर्शन मेले में 15 नियोक्ता कंपनियों ने भाग लिया. नियोजन सह मार्गदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:06 AM
15 नियोजकों ने मेले में लिया भाग
714 युवाओं ने किया था आवेदन
जहानाबाद नगर : जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग द्वारा गांधी मैदान में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मार्गदर्शन मेले में 15 नियोक्ता कंपनियों ने भाग लिया. नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 714 युवाओं द्वारा विभिन्न नियोजक कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन दिया गया, जिनमें 263 युवाओं को मेले में ही रोजगार उपलब्ध करा दिया गया.
इससे पूर्व मेले के उद्घाटन अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि आर्थिक वैश्वीकरण के इस दौर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नियोजन बाजारों में नियोजन अवसरों के नये-नये आयाम विकसित हुए हैं. इसके लिए कुशल प्रशिक्षण श्रमशक्ति की आवश्यकता है. वैश्वीकरण के कारण जो नये-नये अवसर विकसित हुए हैं.
इन पर लगातार नियुक्तियां चल रही हैं. परंतु ये नियोजन अवसर अधिकतर असंगठित क्षेत्र या निजी क्षेत्र में विकसित हुए हैं, जिस पर नियुक्ति एवं चयन की प्रक्रिया में मात्र बेरोजगारों की क्षमता एवं कौशल ही मापदंड है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने अपनी प्रगतिशील सोच को सार्थक तौर पर एवं व्यावहारिक रूप एवं आयाम देने के उद्देश्य से गत पांच वर्षों से जिला स्तर पर नियोजन मेला आयोजित कर रहा है, जिससे अधिक- से- अधिक बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version