शिक्षकों ने किया प्रदर्शन दंडाधिकारी को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन

जहानाबाद नगर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने संघ भवन से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक पहुंचे तथा रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को जगाया. शिक्षक समान काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:42 AM

जहानाबाद नगर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने संघ भवन से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक पहुंचे तथा रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को जगाया. शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन सिद्धांत को लागू करने, नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त प्रकाशित करने, मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक पद पर प्रोन्नति देने,

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजन कराने, मध्य विद्यालयों में विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति करने, 34540 के शेष शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण करने, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं स्नातक शिक्षकों का वेतन भुगतान कोषागार से करने, शिक्षकों के आश्रितों को अप्रशिक्षित रहने पर भी शिक्षक पद पर नियुक्ति करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, सप्तम वेतन आयोग की संस्तूतियों को बिहार में अविलंब लागू करने की मांग कर रहे थे. शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव मोसाहेब शर्मा ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी जाती है

तो शिक्षक जेल जाने को तैयार रहें. कार्यालय की अकर्मण्यता, प्रशासन की दमनकारी प्रवृतियों के विरुद्ध शिक्षकों के मान-समान के लिए संघर्ष जारी रहेगा. शिक्षकों को नंदकिशोर शर्मा, रामप्रवेश सिंह, रामेंद्र शर्मा, शिवकिशोर शर्मा, अमरेश कुमार आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शन के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version