चिराग पासवान का खुलासा, नोटबंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लालू
गया : केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने नोटबंदी के मामले को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है. चिराग ने गया में मीडिया को दिये बयान में कहा है कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा धक्का और नुकसान लालू यादव व राजद को लगा है. चिराग ने यह भी कहा […]
गया : केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने नोटबंदी के मामले को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है. चिराग ने गया में मीडिया को दिये बयान में कहा है कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा धक्का और नुकसान लालू यादव व राजद को लगा है. चिराग ने यह भी कहा कि नोटबंदी का विरोध लालू कर रहे हैं या फिर नीतीश कुमार का ? उन्होंने कहा कि यह मसला महागठबंधन को आपस में बैठकर ही निबटा लेना चाहिये. चिराग ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार नोटबंदी का स्वागत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लालू विरोध कर रहे हैं. आपस में ही मतभेद बना हुआ है.
वहीं पटना से गया जाने के क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय पार्टी के अध्यक्ष सांसद सह फिल्म अभिनेता चिराग पासवान को लोजपा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अरवल मोड़ पर जोरदार स्वागत किया. चिराग पासवान की गाड़ी जैसे ही अरवल मोड़ पर रुकी पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद दिया. चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर साहसी व सराहनीय कदम उठाया है. नोटबंदी से देश में महंगाई घटेगी और विकास होगा.
उन्होंने लोगों से कैशलेस लेन-देन करने पर जोर दिया. पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि राजद सुप्रिमों लालू प्रसाद को यह बताना चाहिए की वे आम जनता का विरोध कर रहे हैं या फिर नीतीश कुमार जी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. नोटबंदी से आम लोग काफी खुश हैं काले धन रखने वाले की बौखलाहट बढ़ी हुई है.