शिविर में 110 ने किया रक्तदान

कसई में रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन पीएमसीएच व सदर अस्पताल की चिकित्सकों के देखरेख में हुआ रक्त संग्रह जहानाबाद नगर : संत निरंकारी मंडल द्वारा जिले के कसई स्थित निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज एनकेपी वर्मा ने किया. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:24 AM

कसई में रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन

पीएमसीएच व सदर अस्पताल की चिकित्सकों के देखरेख में हुआ रक्त संग्रह
जहानाबाद नगर : संत निरंकारी मंडल द्वारा जिले के कसई स्थित निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज एनकेपी वर्मा ने किया. वहीं रक्तदान शिविर में पीएमसीएच पटना एवं सदर अस्पताल जहानाबाद के पधारे चिकित्सकों के देखरेख में 110 महात्मा एवं बहनों द्वारा रक्तदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वर्मा ने दान की महत्ता का उल्लेख करते हुए मुख्य रूप से रक्तदान की महत्ता को स्पष्ट किया. निरंकारी परिवार द्वारा रक्तदान की इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज के बलिदान से शुरू यह रक्तदान का कार्य पूरे संसार में प्रत्येक दिन चलता रहता है. निरंकारी परिवार विश्व का सबसे बड़ा रक्तदाता है.
उन्होंने रक्तदान करने वाले महात्मा का धन्यवाद देते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करने का जज्बा रखने वाले महात्मा एवं बहनें धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि अपने लिए तो पशु-पक्षी सभी जीते हैं परंतु असल में जीता तो वहीं है जो दूसरे के लिए जिये. निरंकारी परिवार मानवता का सिद्धांत, आपसी भाईचारा, सहनशीलता आज पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है. इस मौके पर क्षेत्रिय संयोजक विजय किशोर चौधरी ने बताया कि निरंकारी मंडल का उद्धेश्य नर पूजा, नारायण पूजा है. हर व्यक्ति ईश्वर का अंश है, इसलिए व्यक्ति की पूजा होनी चाहिए. रक्तदान शिविर में 110 महात्मा एवं बहनों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
इस अवसर पर विशाल लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में महात्मा एवं बहनों ने भाग लिया. इस अवसर पर मंच का संचालन महात्मा रामभवन ने किया. जबकि निरंकारी मंडल के मिडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार, महात्मा मोती लाल जी, महात्मा सुधीर, महात्मा सुजीत, राजकुमार, सत्यनारायण, रामजीवन, मानी बहन, विंदू बहन, मधुरानी आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया.
रविवार को कसई में आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग.

Next Article

Exit mobile version