उपभोक्ता बढ़े, राजस्व में नहीं हुई वृद्धि
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग ने जिस अनुपात में तीन साल के दौरान उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि की है उस अनुपात में राजस्व की वृद्धि नहीं हो सकी है. विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी और प्राथमिकी दर्ज कराने एवं जुर्माना लगाने कि की जा रही कार्रवाई का बस […]
जहानाबाद सदर : बिजली विभाग ने जिस अनुपात में तीन साल के दौरान उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि की है उस अनुपात में राजस्व की वृद्धि नहीं हो सकी है. विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी और प्राथमिकी दर्ज कराने एवं जुर्माना लगाने कि की जा रही कार्रवाई का बस इतना असर जरूर रहा कि तीन सालों के दौरान उपभोक्ताओं की संख्या लगभग दुगनी हो गयी. लोग प्राथमिकी व जुर्माने की कार्रवाई से बचने के लिए बिजली कनेक्शन लेने के प्रति भले ही दिलचस्पी दिखाई और कनेक्शन लिया. पर जब राजस्व जमा करने की बारी आती है तो उसमें उपभोक्ता आज भी कंजूसी कर बैठते हैं.
हालांकि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा राजस्व में तेजी लाने के उद्देश्य से बिजली बिल के बकायेदारों का घरों का कनेक्शन काटने का अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता रहा है तथा सैकड़ों बकायेदार उपभोक्ताओं के घरों के बत्ती गुल भी किया गया है. कनेक्शन काटो अभियान का असर बहुत ही आंशिक रहा जिसके कारण विभाग ने उतने राजस्व की उगाही नहीं कर पायी जितनी की होनी चाहिए थी. आंकडें बताते हैं कि वर्ष 2014 में उपभोक्ताओं की संख्या 39650, 2015 में 65049, नवंबर 2016 तक 75647 है. जबकि राजस्व 2014 में 1789.86 लाख , 2015 में 2293.5 लाख, नवंबर 2016 तक 3071.73 लाख की राजस्व की ही उगाही हो सकी है.