लालू व नीतीश से परेशान है बिहार: नित्यानंद

बुधवार को प्रेस कांफेंस करते भजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जिला भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन कहा सामाजिक द्वेष फैला रही सूबे की सरकार जहानाबाद : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली मर्तबा जहानाबाद पहुंचे नित्यानंद राय का जिले के भाजपाइयों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:05 AM

बुधवार को प्रेस कांफेंस करते भजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय

जिला भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन
कहा सामाजिक द्वेष फैला रही सूबे की सरकार
जहानाबाद : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली मर्तबा जहानाबाद पहुंचे नित्यानंद राय का जिले के भाजपाइयों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार समर्थकों द्वारा जिले की सीमा पर इनका भव्य स्वागत किया गया. जोश से लवरेज समर्थकों का हुजूम गगनचुंबी नारे लगा रहे थे. शहर में भी कई जगह भव्य स्वागत किया गया. आंबेडकर चौक के समीप जिला भाजपा के नये कार्यालय का भी उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा फीता काट कर किया गया.
उद्घाटन के बाद समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया फिर प्रेसवार्ता की. प्रदेश अध्यक्ष ने सूबे की सरकार पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि लालू और नीतीश दोनों से परेशान है बिहार. जहानाबाद की उर्जावान धरती हमेशा से क्रांति का संदेश देता रहा है. पुन: एकबार प्रदेश में नयी क्रांति आयेगी जिसमें जहानाबाद का अहम रोल होगा. सूबे में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है, केंद्र की योजनाओं को आकार नहीं दिया जा रहा, अपहरण, लूट, और सामाजिक द्वेष फैलाना ही सरकार का एक मात्र लक्ष्य बन गया है.
समाज को बांटने में लगी है सरकार. माननीय प्रधानमंत्री जी देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम कर रहे हैं वहीं तमाम विपक्ष देश का बंटाधार करने में लगा है. पीएम ने देशहित में बड़ा निर्णय लिया है. फिलहाल थोड़ी दिक्कतें आमजनों को हो रही है लेकिन थोड़ी सी परेशानी से ही पूरा देश कालाधन और भ्रष्टाचार से मुक्त हो जायेगा. समाज के हर तबके का समर्थन मांगते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब बिहार की तरक्की तभी होगी जब आपका भरपूर सहयोग मिलेगा. इस मौके पर संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,
जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश कुमार, राधामोहन शर्मा, जोहन राम, मनोरंजन कुमार उर्फ विक्कू, इंदू देवी कश्यप, विजय सत्कार, मंटू कुमार, चंद्रेश मिश्रा उर्फ चंदू जी, अमरेंद्र कुमार एवं सुनीता कुमारी, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं मखदुमपुर में भी प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ.

Next Article

Exit mobile version