शहर में हुआ क्रिकेटर का भव्य स्वागत
जहानाबाद : बुधवार की अहले सुबह ही श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जहानाबाद शहर में आगमन हुआ. जीडी गोयनका के द्वारा इस महान क्रिकेटर को एक क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था. अपने जमाने के तेज-तर्रार और वनडे क्रिकेट के धुआंधार बल्लेबाज कहे जाने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर जयसूर्या के पहुंचने की खबर पहले से शहरवासियों को नहीं थी वरना प्रशंसकों को संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाती. खैर! जयसूर्या के आने की खबर तेजी से शहर में फैल गयी. प्रशंसकों का जुटान होने लगा. लोगों में इस महान क्रिकेटर को देखने की उत्सुकता थी.
प्रशंसकों ने काफी करीब से इनका दीदार किया. कोई ऑटोग्राफी ले रहा था तो कोई फोटोग्राफी. जयसूर्या ने क्रिकेट एकेडमी के साथ-साथ जीडी गोयनका के नये भवन का भी उद्घाटन शहर के कोर्ट एरिया स्थित बत्तीसभवंरिया के समीप किया. क्रिकेटर ने कहा कि गांव के बच्चों में भी प्रतिभा छुपी होती है. इसे निखारने के लिए ही एकेडमी खोला जा रहा है. होनहार खिलाडियों को एकेडमी में तरासा जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुये विद्यालय की प्राचार्य दीप्ति ज्योत्सना ने कहा कि हमें काफी खुशी हुयी कि जयसूर्या के द्वारा एकेडमी का उद्घाटन किया गया.