खुले नाले से पैदल आने-जाने में होती है परेशानी
जहानाबाद : शहर के अतिव्यस्त इलाका अरवल मोड़ से पश्चिम एनएच 110 के किनारे खुले नाला आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अरवल मोड़ से रेलवे अंडर पास तक जानेवाले नाले का विगत एक पखवारा पूर्व से नाले के निर्माण के लिए नाले के ऊपर ढक्कन हटा दिया गया है. नाले […]
जहानाबाद : शहर के अतिव्यस्त इलाका अरवल मोड़ से पश्चिम एनएच 110 के किनारे खुले नाला आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अरवल मोड़ से रेलवे अंडर पास तक जानेवाले नाले का विगत एक पखवारा पूर्व से नाले के निर्माण के लिए नाले के ऊपर ढक्कन हटा दिया गया है. नाले के ऊपर ढक्कन नहीं रहने तथा टूटे नाले से शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों को बाजार आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पर्षद क्षेत्र उत्तरी दौलतपुर, दक्षिणी दौलतपुर बाजार समिति सत्संग नगर, लोक नगर, भागीरथ बिगहा सहित कई मुहल्ले के लोगों को बाजार कर पैदल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पैदल आने- जानेवाले लोगों को उक्त जगह पर हमेशा अनियंत्रित होकर नाले में गिरने का भय सताते रहता है.
वहीं ग्रामीण इलाके के सैकड़ों गांव के लोग को भी उक्त रास्ते से आये दिन बाजार आना-जाना लगा रहता है. बाजार आने-जाने के क्रम में भारी भरकम सामान लेकर गुजर रहे लोगों को उक्त नाले से काफी दिक्कत होती है. करीब एक पखवारा पूर्व से आमलोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए न तो विभाग द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है. न ही नाले पर ढक्कन डालने के प्रति स्थानीय प्रशासन संवेदनशील दिख रही है. ऐसे में अधिक भीड़-भाड़वाले इलाके में खासकर सबसे ज्यादा दिक्कत बूढ़े व बच्चों को होती है. उन्हें हमेशा नाले में गिरने का डर समाया रहता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आम लोगों के सुलभ आवागमन के लिए जल्द-से- जल्द नाला निर्माण करने की मांग की है.