पीडीएस विक्रेता शौचालय निर्माण का दें प्रमाणपत्र
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले भर के पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक संपन्न हुआ. बैठक में उन्होंने सभी पीडीएस विक्रेताओं को अपने-अपने घरों में बने हुए शौचालय का प्रमाण-पत्र दो दिनों के अंदर कार्यालय में जमा कराने का सख्त निर्देश दिया. साथ […]
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले भर के पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक संपन्न हुआ. बैठक में उन्होंने सभी पीडीएस विक्रेताओं को अपने-अपने घरों में बने हुए शौचालय का प्रमाण-पत्र दो दिनों के अंदर कार्यालय में जमा कराने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही सभी को अपने स्तर से शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक कर शौचालय निर्माण में तेजी लाने को कहा. बैठक में विश्व मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर आगामी 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में बनने वाला मानव शृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लें.
के साथ-साथ लोगो को प्रेरित कर मानव शृंखला में लाने को कहा. इसके साथ ही सभी को समय पर राशन-केरोसिन का उठाव व वितरण करने, लाभुकों को पारदर्शिता पूर्वक राशन-केरोसिन का वितरण करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक दो शिफ्ट में की गयी. बैठक में बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्धिकी, सीओ सुनील कुमार सिंह सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत सैकड़ों पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे.