9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असहाय की सेवा इश्वर की सेवा है

किंजर : गरीब, लाचार, विकलांग असहाय की सेवा की नारायण की सेवा है. बीमार रोगियों की सेवा करने में जो सुकून हमको मिलता है वह किसी और चीज में नहीं मिलता. उक्त बाते जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार ने शनिवार को किंजर में मोख्तार सिंह मेमोरियल फाउडेंशन की ओर से आयोजित कंबल वितरण समारेाह […]

किंजर : गरीब, लाचार, विकलांग असहाय की सेवा की नारायण की सेवा है. बीमार रोगियों की सेवा करने में जो सुकून हमको मिलता है वह किसी और चीज में नहीं मिलता. उक्त बाते जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार ने शनिवार को किंजर में मोख्तार सिंह मेमोरियल फाउडेंशन की ओर से आयोजित कंबल वितरण समारेाह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा. उन्होंने कहा कि मेरा दरबार इलाके के किसी भी वर्ग के रोगियों के लिए हमेशा खुला रहता है. मुझसे जितना बनता है

उतना दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने के लिए तत्पर रहता हूं. संसद ने कंबल वितरण के बाद कॉफी विथ किसान, कार्यक्रम के तहत विभिन्न किसानों के समस्याओं को सुना साथ ही कुछ समस्याओं का ऑन स्पोट निपटारा भी कराया. जिसमें किंजर में 200 केवीए का ट्रासफार्मर के लिए कार्यपालक अभियंता से आदेश दिलवाया. वहीं सांसद ने किजर महादलित टोली स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. उक्त विद्यालय अभी एक जीर्णशीर्ण चबुतरे पर भवन के अभाव में चलता है.

सांसद ने डीएम से बात कर इस विद्यालय के भवन निर्माण में होने वाली रूकावट को दूर करवाने की बात कही. सांसद ने स्कूली छात्र पवन कुमार सिंह को एक प्रतियोगी पुस्तक और शॉल देकर सम्मानित किया उक्त छात्र ने बाढ के दिनों में इस बच्चे की बहादूरी की प्रशंसा की. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जहां आम जन खुश है वहीं कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों को पेटपीडा हो रही है. उन्होंने कहा कि एनएच 110 के किंजर-इमामगंज, शांतिपुरम, काको आदि बाजारों में सडक के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री गडकरी साहब से 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति करायी है जिसका टेंडर होने वाला है. इस अवसर पर सुशील प्रताप, रामप्रवेश सिंह, गोरख सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें