बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत जहानाबाद : जिले के पीपीएम स्कूल में शनिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा छह की लक्ष्मी कुमारी प्रथम, कक्षा सात की राधिका कुमार द्वितीय एवं कक्षा नवम की मांडवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:29 AM

सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

जहानाबाद : जिले के पीपीएम स्कूल में शनिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा छह की लक्ष्मी कुमारी प्रथम, कक्षा सात की राधिका कुमार द्वितीय एवं कक्षा नवम की मांडवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुदर्शन शर्मा ने कहा कि हाल के परिवेश में बेटियों को उपेक्षित भाव का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक समाज में बेटियां प्रताड़ित होती रहेंगी. सोच बदल कर दहेज हत्या, भ्रूण हत्या जैसे घृणित कार्य काे रोका जा सकता है. उन्होंने आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियों के उत्थान के लिए संकीर्ण मानसिकता का सोच बदलें. सोच बदलने के बाद ही हमारा परिवार, समाज एवं संपूर्ण देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर गौरवशाली अतीत को प्राप्त कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version