19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71 बोतल शराब जब्त तीन लोग गिरफ्तार

सख्ती. हुलासगंज व घोसी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी एक टेंपो और तीन मोटरसाइकिल भी हुआ जब्त दर्ज करायी गयी दो प्राथमिकी, 16 नामजद जहानाबाद/घोसी : जिले के हुलासगंज और घोसी थाने की पुलिस ने शनिवार को शराब कारोबारियों के एक बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है और उक्त अवैध धंधे में लिप्त तीन लोगों […]

सख्ती. हुलासगंज व घोसी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी

एक टेंपो और तीन मोटरसाइकिल भी हुआ जब्त
दर्ज करायी गयी दो प्राथमिकी, 16 नामजद
जहानाबाद/घोसी : जिले के हुलासगंज और घोसी थाने की पुलिस ने शनिवार को शराब कारोबारियों के एक बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है और उक्त अवैध धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छोटी-बड़ी 71 बोतलें अंगरेजी शराब जब्त की गयी है. शराब ढोने में प्रयुक्त एक टेंपो और तीन मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है. खबर के अनुसार हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली की छतरू बिगहा गावं की तरफ से शराब की बड़ी खेप विभिन्न स्थानों के लिए भेजी गयी है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने सुकियांवा गांव के समीप छापेमारी कर पाली थाना के बड़की मुरहारी गांव के घन श्याम प्रसाद उर्फ विकास कुमार नामक एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से रॉयल स्टैग कंपनी की 375 एमएल की 27 बोतल शराब जब्त की गयी. उसके साथ चल रहा एक युवक मौका पाकर फरार हो गया. उसने पुलिस को शराब माफियाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
इस सिलसिले में हुलासगंज थाने में आठ नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. उधर, घोसी के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को जब गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ घोसी- इस्लामपुर सड़क के मुर्गियाचक गांव के समीप छापामारा. पुलिस ने एक टेंपो पर ले जायी जा रही 375 एमएल की 20 और 750 एमएल की 24 बोतलें शराब जब्त की. इस दौरान पाली थाना क्षेत्र के बड़की मुरहारी गांव के दिवाकर कुमार और संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. टेंपो को जब्त कर लिया गया है. साथ ही इन लोगों के पास से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कर थाना लाया गया है.
एक बाइक पर सवार दो लोग बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया जबकि गिरफ्तार संजय मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे आगे जा रहा था जो पकड़ा गया. इस मामले में भी घोसी थाने में आठ नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हुलासगंज में होता है शराब का होलसेल कारोबार :छापेमारी में गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि हुलासगंज के इलाके में बड़े पैमाने पर झारखंड से शराब मंगाया जाता है और वहां एक तरह से शराब का होलसेल कारोबार किया जाता है. वहीं से जहानाबाद जिले के विभिन्न स्थानों के अलावा नालंदा और पटना जिले के कुछ हिस्सों में शराब की आपूर्ति की जाती है. शराब के छोटे-छोटे कारोबारी हुलासगंज से अंगरेजी दारू का उठाव करता है और ऊंचा मुनाफा लेकर उसकी बिक्री करता है. हुलासगंज से जहानाबाद शहर या अन्य स्थानों तक पहुंचाने के एवज में धंधे में लिप्त लोगों को प्रति खेप एक हजार रुपये दिया जाता है. यह भी खुलासा हुआ है कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के छतरू बिगहा का रंजीत यादव और
बौरी गांव का विपिन शर्मा शराब कारोबार का बड़ा नेटवर्क चलाता है. इसकी गैंग में अन्य कई लोग शामिल हैं. जिसके माध्यम से शराब की आपूर्ति जहानाबाद के अलावा नालंदा और पटना जिले के इलाके में की जाती है. इसे पकड़ने के लिए कारोबारियों के कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी. शहर के निजामुदीनपुर मुहल्ले में भी छापेमारी हुई, लेकिन कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया. उसे पकड़ने के लिए जहानाबाद, घोसी, हुलासगंज थाने की पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें