उच्च शिक्षा के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

जहानाबाद नगर : जिले के युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए अच्छी खबर. अब युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के नाम पर अपने से दूर नहीं करना पड़ेगा. मिशनरी द्वारा चर्च इलाके को एजुकेशन हब के रूप में विकसित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 4:50 AM

जहानाबाद नगर : जिले के युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए अच्छी खबर. अब युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के नाम पर अपने से दूर नहीं करना पड़ेगा. मिशनरी द्वारा चर्च इलाके को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां इंजीनियरिंग मेडिकल और बीएड कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी. चर्च के आठ एकड़ जमीन पर इन कॉलेजों की स्थापना होगी.

इसकी तैयारी आरंभ हो गयी है. फिलहाल चर्च परिसर में क्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल गया का ब्रांच खोला गया है. जहां सत्र 2017-18 से पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. इस संबंध में कैथलिक चर्च के फादर रॉबर्ट कुमार ने बताया कि मिशनरी द्वारा जिले में उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शुरुआती कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. चर्च के आठ एकड़ जमीन को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा. चर्च के सामने दरधा से सटे जमीन पर बीएड कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी. वहीं चर्च के पीछे स्थित बड़े भूखंड में इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जायेगा.

शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्र जाते हैं परदेस
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले के हजारों छात्र प्रतिवर्ष प्रदेश जाते हैं. इससे अभिभावकों को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं जिले के छात्र दिल्ली, कोटा, मुंबई, बंगलुरू आदि शहरों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के नाम पर अभिभावकों द्वारा मोटी राशि खर्च की जाती है. जिले में उच्च शिक्षा का कोई संस्थान नहीं रहने के कारण गरीब छात्र या तो उच्च शिक्षा प्राप्त ही नहीं कर पाती है या फिर उन्हें बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में अगर जिले में उच्च शिक्षा के संस्थान खुलेंगे तो इसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा. उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version