गेट वेल सून सदर अस्पताल…

अस्पताल के ठीक होने की मांगी गयी दुआ जेडीसी ने कैंडल जलाकर की ठीक होने की कामना जहानाबाद,नगर : ट वेल सून सदर अस्पताल ‘ के बैनर के साथ जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के बैनर तले आमलोगों ने कैंडल जलाकर अस्पताल के ठीक होने की कामना की . मंगलवार की देर शाम जेडीसी कार्यकर्ताओं के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:18 AM
अस्पताल के ठीक होने की मांगी गयी दुआ
जेडीसी ने कैंडल जलाकर की ठीक होने की कामना
जहानाबाद,नगर : ट वेल सून सदर अस्पताल ‘ के बैनर के साथ जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के बैनर तले आमलोगों ने कैंडल जलाकर अस्पताल के ठीक होने की कामना की . मंगलवार की देर शाम जेडीसी कार्यकर्ताओं के साथ आमलोग सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर कैंडल जलाया.
लोगों का कहना था कि अब अस्पताल खुद ही बीमार है .अस्पताल में न डाॅक्टर हैं न दवा ,आइसीयू की सुविधा भी बंद है. ऐसे में अस्पताल खुद बीमार पड़ा है . अस्पताल में जब भी कोई गंभीर रूप से घायल मरीज तथा गंभीर रूप से बीमार मरीज इलाज कराने आता है तो उसे बेहतर इलाज देने के बजाय उसे पटना रेफर कर दिया जाता है . ऐसे में विभिन्न दुघर्टनाओं में घायल कई मरीजों की जान रास्ते में ही चली जाती है .
जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यहां सिर्फ प्राथमिक उपचार ही संभव हो पाता है बाकि के लिए मरीज को पटना का रास्ता दिखा दिया जाता है. ऐसे में जिले के इस बड़े अस्पताल को खुद ही ठीक होने की जरूरत है. लोगों यह भी कहना था कि अस्पताल में न डाॅक्टर हैं न दवा, ऐसे में मरीजों का इलाज कैसे संभव है. डाॅक्टर न तो समय पर अस्पताल आते हैं और न ही मरीजों के इलाज में रूचि दिखाते हैं. वहीं मरीजों को बिना दवा ही अपना इलाज कराना पड़ रहा है . दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर कैंडल जलाकर अस्पताल के ठीक होने की कामना की .

Next Article

Exit mobile version