अनुमंडल परिसर से बाइक चोरी

जहानाबाद : गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. मोदनगंज प्रखंड के सरिस्ताबाद गांव के निवासी और जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चंद्रदेव चौधरी की मोटरसाइकिल थी. बताया गया है कि उक्त डीलर अनुमंडल कार्यालय परिसर में गये थे. वहां वह एसडीएम के कोर्ट में अपने मुकदमें की पैरवी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:57 AM
जहानाबाद : गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. मोदनगंज प्रखंड के सरिस्ताबाद गांव के निवासी और जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चंद्रदेव चौधरी की मोटरसाइकिल थी. बताया गया है कि उक्त डीलर अनुमंडल कार्यालय परिसर में गये थे.
वहां वह एसडीएम के कोर्ट में अपने मुकदमें की पैरवी करने पहुंचे थे और अपनी उक्त मोटरसाइकिल कार्यालय परिसर में खड़ी की थी. कोर्ट में हाजिरी देने के बाद जब वे वापस लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. इस संबंध में डीलर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि पुलिस के अनुसार उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह की मदद से अपने पुत्र पर वाहन चुराने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. कुछ ही दिनों पूर्व समाहरणालय परिसर में विकास भवन के समीप से सांख्यिकी पर्यवेक्षक की एक बाइक अपराधियों ने चुरा लिया था.
उसका भी अब तक कुछ पता नहीं चला है. इन घटनाओं के पूर्व भी हाल के दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों से आधे दर्जन मोटरसाइकिलों की चोरी हो चुकी है और सभी मामलों में प्राथमिकि दर्ज है. बाइक चोरों का गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version