डीएवी स्कूल में की तोड़फोड़
शिक्षक तथा छात्रों के साथ की मारपीट जहानाबाद नगर : शहर के धनगांवा में संचालित डीएवी स्कूल में 25-30 की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने तोड़ फोड किया. इस दौरान शिक्षकों तथा छात्रों के साथ मारपीट भी किया. वाहनों के शीशे तोडे तथा जमकर रोड़ेवाजी किया जिससे कई अन्य शिक्षकों को भी चोटें आयी. […]
शिक्षक तथा छात्रों के साथ की मारपीट
जहानाबाद नगर : शहर के धनगांवा में संचालित डीएवी स्कूल में 25-30 की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने तोड़ फोड किया. इस दौरान शिक्षकों तथा छात्रों के साथ मारपीट भी किया. वाहनों के शीशे तोडे तथा जमकर रोड़ेवाजी किया जिससे कई अन्य शिक्षकों को भी चोटें आयी. घटना की जानकारी होते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए थे. पुलिस के देख-रेख में ही विद्यालय के सभी छात्रों तथा शिक्षकों को घर भेजा गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी होने के उपरांत पीटी टीचर सुरेंद्र कुमार को एसएस कॉलेज के समीप ड्यूटी पर लगाया गया ताकि वे विद्यालय से साइकिल द्वारा घर जाने वाले बच्चों पर नजर रख सके. इसी दौरान 25-30 के संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट किया तथा उन्हें खदेड़ते हुए स्कूल परिसर तक पहुंच गये. स्कूल के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़ने के साथ ही असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में रोड़ेबाजी करने लगे जिससे रवी कुमार, कुणाल कुमार आदि शिक्षक,छात्र एवं विद्यालय के गेट पर तैनात गार्ड को चोटें आयी.
विद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए थे. बताया जाता है कि एक दिन पूर्व विद्यालय के छात्रों द्वारा बाहर के एक लडके की पिटाई किया गया था जिसके बाद ही यह घटना हुई. विद्यालय के प्राचार्य एचएन झा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी है जो इस मामले की जांच करेगा अगर विद्यालय का कोई छात्र इस मामले में दोषी होगा तो उसपर भी कार्रवाई की जायेगी.