हैप्पी न्यू इयर के साथ शुरू हुआ नववर्ष का जश्न

बधाइयों के साथ सेलिब्रेट करने में जुटे लोग जहानाबाद नगर : बराबर की हसीन वादियों तथा रहस्यमयी कंदराओं में नये साल का जश्न मनाया जायेगा. जिले का ऐतिहासिक पर्यटनस्थल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा, नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे लोग बराबर की वादियां को याद कर अभी से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 2:51 AM

बधाइयों के साथ सेलिब्रेट करने में जुटे लोग

जहानाबाद नगर : बराबर की हसीन वादियों तथा रहस्यमयी कंदराओं में नये साल का जश्न मनाया जायेगा. जिले का ऐतिहासिक पर्यटनस्थल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा, नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे लोग बराबर की वादियां को याद कर अभी से ही रोमांचित हो रहे हैं. नये साल के आगमन में भले ही चंद घंटे शेष हों, लेकिन जश्न की तैयारी अभी से ही आरंभ हो गयी है. बराबर पहाड़ी शृंखलाओं में स्थित मुरली पहाड़ी पर कर्ण चौपड़ गुफा, सुदामा गुफा,
लोमन ऋषि गुफा, विश्वामित्र गुफा, गोपी गुफा, सतघरवा आदि लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग नववर्ष को सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं. नये वर्ष के आगमन की तैयारी में जुटे संतोष कुमार ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ नये साल का जश्न बराबर पहाड़ी क्षेत्र में मनायेंगे. वहां भगवान भोले नाथ की अाराधना के साथ नये साल का शुभारंभ करेंगे तथा परिवार के संग नये साल का जश्न मनायेंगे. यूं तो जिले में कई स्थानों पर लोग नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए जुटते हैं, लेकिन बराबर की वादियां नवयुवकों के लिए मुख्य आकर्षण होती हैं. यहां हसीन वादियों के बीच दोस्तों के संग नया साल का जश्न मनाना अपने आप में रोमांचक होता है.
गुलजार रहेगा इंडोर स्टेडियम परिसर : शहर के मध्य में स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर भी पूरी तरह जश्न में डूबा रहेगा. यहां बड़ी संख्या में शहरवासी नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचेंगे. विशेषकर महिलाएं व बच्चे यहां नववर्ष को सेलिब्रेट करेंगे. इंडोर स्टेडियम में बच्चों के लिए किये गये विशेष इंतजाम के कारण यहां शनिवार से ही भीड़ लगने लगी है तथा लोग अपने लिए स्थान का चयन कर उसे सुरक्षित कर रहे हैं. नववर्ष पर इंडोर स्टेडियम के अलावा एरोड्रम मैदान, गांधी मैदान इलाके में भी जश्न की तैयारी है. युवा तैयारी में जुटे हुए हैं.
नववर्ष को यादगार बनाने के लिए डीजे की व्यवस्था के साथ ही नाचने गाने का भरपूर इंतजाम है.
मंदिरों में भी लगेगी भीड़ : नववर्ष पर जिले के मंदिरों में भी भीड़ लगेगी. विशेषकर बेला काली मंदिर, गोरक्षणी माता मांडेश्वरी दरवार, लाल मंदिर, चरूई काली मंदिर आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच नववर्ष की मंगल कामना करते हुए माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
पिकनिक स्थलों पर रहेगी लोगांे की भीड़
इंडोर स्टेिडयम.

Next Article

Exit mobile version