profilePicture

महिला की हत्या कर शव को फेंका

दुस्साहस. काको थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 2:55 AM

दुस्साहस. काको थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में हुई घटना

भैंस की मांग पूरी नही होने पर जहर देकर मार दी गयी सोनी
पति, ससुर समेत पांच के िवरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद/ काको : शादी के दस साल बाद ससुराल में तीन बच्चों की मां सोनी देवी (32 वर्ष)को पहले जहर देकर हत्या की गयी फिर शव को जलाने का प्रयास किया गया और हल्ला होने पर महिला का शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया. शनिवार को उक्त महिला की लाश पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया. घटना काको थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में हुई. इस सिलसिले में मृत महिला के पिता गणेश यादव के बयान पर उसके पति, ससुर, सास सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बना एफआइआर दर्ज करायी गयी है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
घटना के संबंध में ओकरी ओपी के चमरूआ विगहा गांव के निवासी और सोनी देवी के पिता गणेश यादव ने बताया कि उन्होंने दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी काको थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के निवासी सुनील यादव के साथ की थी. दाम्पत्य जीवन में उसके तीन बच्चे हुए. बीच में ससुराल वालों ने बतौर दहेज के रूप में कनवाली की मांग की थी जो पूरी कर दी गयी. इसके बाद एक भैंस की मांग की जाने लगी. मांग पूरी नही होने पर सोनी के ससुराल वालों ने उस पर अत्याचार शुरू कर दिया. इसकी शिकायत महिला अपने मैके में किया करती थी. शुक्रवार को ससुराल के लोगों ने उसे जहर दे दिया और दिखावे के तौर पर जहानाबाद के एक निजी डाॅक्टर के पास ले जाकर इलाज कराना चाहा लेकिन डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
शव को जलाने का किया प्रयास :जब महिला की मौत हो गयी तब ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके शव को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से उत्तर एक बधार में उसे जलाने की कोशिश की. आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने जब हल्ला मचाया तो आनन-फानन में आग को बुझाकर उसके शव को कड़ौना हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के बीच फेंक दिया गया. महिला के पिता का कहना है कि उन्हें इसकी सूचना जब मिली तब रातभर वे खोजबीन करते रहे. घना कुहासा रहने के कारण रात में कुछ पता नही चला. शनिवार की सुबह रेलवे लाइन पर एक महिला की लाश फेंके रहने की सूचना रेल पुलिस को मिली थी.
इसके बाद उनलोगों को जब जानकारी हुई तो रेल पुलिस के साथ सोनी के शव की पहचान की. शव कड़ौना पोल संख्या 42/16 के पास दोनो रेलवे ट्रैक के बीच में फेंका हुआ था. शव को रेल पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में लाया गया. सूचना पाकर काको थाने की पुलिस भी पहुंची. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के इस घटना के संबंध में महिला पति, सास-ससुर समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.
घटना के बाद रोते-िबलखते परिजन.

Next Article

Exit mobile version