कार्ड बदलकर जालसाज फरार, छोड़ी कार
उचक्कों की एक वैगन-आर गाड़ी हुई जब्त शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप हुई घटना जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में लंबे समय से एटीएम या बैंकों में जालसाजी कर लोगों के रुपये लूटने व छीनने वाला गिरोह सक्रिय है. मंगलवार शाम ऐसे ही गिरोह के तीन सदस्य एक घटना को अंजाम […]
उचक्कों की एक वैगन-आर गाड़ी हुई जब्त
शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप हुई घटना
जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में लंबे समय से एटीएम या बैंकों में जालसाजी कर लोगों के रुपये लूटने व छीनने वाला गिरोह सक्रिय है. मंगलवार शाम ऐसे ही गिरोह के तीन सदस्य एक घटना को अंजाम देने के बाद मौका पाकर फरार हो गया. लेकिन अपनी गाड़ी छोड़ गये.
जालसाजों ने शहर के निजामुदिनपुर मुहल्ला स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एसबीआइ के एटीएम में एक महिला के साथ जालसाजी कर उनका एटीएम कार्ड बदलकर ले भागा. महिला रेखा भारती निजामुदिनपुर स्थित गौतमबुद्ध कॉलोनी में किरायेदार के रूप में रहती है. वह मूलत: कड़ौना ओपी क्षेत्र के पतरिया गांव के रहने वाले हैं. उनके पति सिक्किम में अग्नि शमन विभाग में काम करते हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त महिला पैसे निकालने के लिए टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एटीएम में गयी हुई थी.
वहां पहले से एक उचक्का मौजूद था. महिला के वहां पहुंचने पर दो और उचक्के एटीएम में घुस गये. उक्त महिला पैसे निकालने के लिए प्रक्रिया कर रही थी उसी दौरान तीनों जालसाजों ने नाटकीय ढंग से पहले पासवर्ड जान लिया और प्रक्रिया के दौरान बैलेंस इंक्वाइरी का बटन दबा कर जमा पूंजी देख ली. इस हरकत का जब महिला ने विरोध किया तो उचक्कों ने चिकनी-चुपड़ी बातें करते हुए घोखे से महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया. पुराने एटीएम को देख उक्त महिला शोर गुल मचाने लगी.
लोगों की भीड़ जुटने लगी तब तीनों उचक्के गाड़ी से महिला का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया. बड़ी संख्या में जुटी लोगों की भीड़ को पीछा करते देख जालसाजों ने बिजली
बोर्ड कार्यालय के समीप अपनी गाड़ी छोड़ दी और वहां से भाग निकले. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी और गाड़ी को जब्त कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बदला गया एटीएम कार्ड िदखाती पीिड़त