जहरीली दवा डाल फसल की नष्ट
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मिल्की गांव के निवासी नागेश्वर प्रसाद नामक किसान की नौ बीघा खेत में लगी रबी फसल को नष्ट कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में उन्होंने तीन नामजद और 10-15 अज्ञात हथियारबंद लोगों पर फसल नष्ट किये जाने का आरोप लगा […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मिल्की गांव के निवासी नागेश्वर प्रसाद नामक किसान की नौ बीघा खेत में लगी रबी फसल को नष्ट कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में उन्होंने तीन नामजद और 10-15 अज्ञात हथियारबंद लोगों पर फसल नष्ट किये जाने का आरोप लगा इसकी शिकायत प्रशासन से की है. उक्त किसान का कहना है कि उन्होंने खरोज गांव के निवासी एक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी. कुछ वर्षों तक किसी तरह का विवाद नहीं हुआ, लेकिन इधर दो वर्षों से जमीन विक्रेता और परिवार वालों के द्वारा जमीन वापस करने के लिए लगातार दबाव दिया जा रहा था
चूंकि किसी तरह का कोई विवाद नहीं था इस कारण वे खरीदी गयी जमीन पर खेती कर रहे थे. इसी बीच आरोपितों ने करीब नौ बीघे खेत में लगी चना, खेसाड़ी, मसूर फसल पर जहरीली दवा का छीड़काव कर रबी फसल को व्यापक पैमाने पर नष्ट कर दिया. यह भी आरोप लगाया है कि पिछले दिनों आरोपितों ने कुछ अन्य जमीन पर लगी फसल को नष्ट करने के लिए खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था उस दौरान हल्ला किया गया.आसपास के लोग जुटे तो हथियारबंद लोगों के द्वारा फायरिंग दहशत मचायी गयी. इन घटनाओं की सूचना उक्त किसान ने कड़ौना पुलिस और अंचल अधिकारी को देकर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.