चोरी कर ले जायी जा रही बोलेरो काजीपुर में पलटी
घने कुहासे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बैरविगहा मुहल्ले से गुरुवार की रात चुरायी गयी एक बोलेरो गाड़ी कल्पा ओपी क्षेत्र के काजीपुर टाली गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना पाकर वाहनमालिक ने अपनी गाड़ी बरामद की. बताया गया है कि परसविगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव निवासी […]
घने कुहासे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बैरविगहा मुहल्ले से गुरुवार की रात चुरायी गयी एक बोलेरो गाड़ी कल्पा ओपी क्षेत्र के काजीपुर टाली गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना पाकर वाहनमालिक ने अपनी गाड़ी बरामद की. बताया गया है कि परसविगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव निवासी रामसुभग यादव उर्फ गंगा यादव की बोलेरो गाड़ी बैरविगहा में उनके ड्राइवर के घर के पास खड़ी थी.
रात एक बजे के बाद वाहन चोरों ने उसे चुरा लिया. चोरों का गिरोह गाड़ी लेकर कल्पा ओपी क्षेत्र के इलाके में भागा. भागने के क्रम में घने कुहासे के कारण उक्त गाड़ी काजीपुर टाली गांव के समीप खेत में पलट गयी. शुक्रवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देख किसी पहचानवाले व्यक्ति ने इसकी सूचना गाड़ी मालिक को दी. कल्पा ओपी को भी खबर दी गयी. सूचना पाकर वाहनमालिक ने अपनी गाड़ी की पहचान की. इस संबंध में कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी है.