ठंड में बापू ने पहनी ऊनी टोपी, जिला प्रशासन हुआ हैरान

जहानाबाद : किसी की मानवता कहेंगे या फिर किसी सिरफिरे की शरारत. किसने गांधी जी को टोपी पहनायी. जब लोगों ने गांधी जी को टोपी पहने देखा तो लोगों के होश उड़ गये कि इतनी ऊंची प्रतिमा को किसने टोपी पहना दी. लोगों ने जिला प्रशासन को तुरंत इसकी खबर दी. घटना जहानाबाद की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:40 PM

जहानाबाद : किसी की मानवता कहेंगे या फिर किसी सिरफिरे की शरारत. किसने गांधी जी को टोपी पहनायी. जब लोगों ने गांधी जी को टोपी पहने देखा तो लोगों के होश उड़ गये कि इतनी ऊंची प्रतिमा को किसने टोपी पहना दी. लोगों ने जिला प्रशासन को तुरंत इसकी खबर दी.

घटना जहानाबाद की है जहां शनिवार की शाम कोर्ट एरिया स्थित गांंधी मैदान के मेन गेट पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के सर पर किसी ने टोपी पहना दी. इसकी जानकारी मिलते ही जहानाबाद जिला प्रशासन की ओर से गांधी जी को टोपी पहनाने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी.

जिला प्रशासन की ओर से बापू की मूर्ति पर टोपी किसी ने ठंढ का असर देखकर पहनाया या किसी ने शरारत की इसकी जांच की तो लोग भी चौंक गये, जब पता चला कि एक सिरफिरे ने गांधी जी की प्रतिमा को खुद की टोपी उतारकर पहना दी. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक एक सिरफिरा कल शाम बापू की प्रतिमा के नीचे खड़ा होकर निहार रहा था. लेकिन उसने कैसे और कब टोपी पहना दी ये किसी ने नहीं देखा. अब पुलिस उस सिरफिरे की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version