शिक्षक अरविंद का हुआ सम्मान

जहानाबाद नगर : शहर के पूर्वी गांधी मैदान में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया. बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने किया. जबकि मंच का संचालन महिला कॉलेज के व्याख्याता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 3:47 AM

जहानाबाद नगर : शहर के पूर्वी गांधी मैदान में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया. बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने किया. जबकि मंच का संचालन महिला कॉलेज के व्याख्याता निर्भय कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री प्रो रामजतन सिंहा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

उन्होंने वर्तमान परिवेश में समाज में शिक्षक की भूमिका एवं दायित्वों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है और वही समाज को सही दिशा दे सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि शिक्षक समाज को सही दिशा प्रदान करें. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि शिक्षक पर समाज निर्माण का दायित्व है. शिक्षक अपनी महत्ता को समझे तथा समाज को सही दिशा प्रदान करने में महती भूमिका निभायें.

उन्होंने राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षक अरविंद कुमार की प्रशंसा करते हुए अन्य शिक्षकों से उनके पदचिंहों पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मोसाहेव शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव, बैजनाथ शर्मा, प्रमोद कुमार, आनंद कुमार, प्रो राधेश्याम शर्मा, कमलेश कुमार, श्रीनिवास आदि ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version