जद यू ने नयी जिला कमेटी में बने 51 कार्यकारिणी सदस्य

प्रेसवार्ता करते जदयू िजलाध्यक्ष राजीव नयन व अन्य. जहानाबाद सदर : पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू ने सोमवार को पार्टी के नयी जिला कमेटी का एलान कर दिया. स्थानीय राजगृह होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उन्होंने बताया कि जिला कमेटी में सभी जाति व वर्ग को ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 3:51 AM

प्रेसवार्ता करते जदयू िजलाध्यक्ष राजीव नयन व अन्य.

जहानाबाद सदर : पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू ने सोमवार को पार्टी के नयी जिला कमेटी का एलान कर दिया. स्थानीय राजगृह होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उन्होंने बताया कि जिला कमेटी में सभी जाति व वर्ग को ध्यान में रखकर जगह दी गयी है. उन्होंने नयी गठित कमेटी में चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, पांच जिला सचिव तथा कार्यकारिणी में 51 और 29 लोगों को विशेष कार्यकारिणी सदस्य बनाया है. जिसमें मंत्री,
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व विधायक को सदस्य बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नयी कमेटी आगामी 21 जनवरी को विश्व मद्य निषेध दिवस पर सरकार द्वारा किये गये नशाबंदी कानून पर मोहर लगाने के लिए बनायी जाने वाली मानव शृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनायेंगे. नयी कमेटी में संजय कुमार चंद्रवंशी, सुजू कोहली, अनुपम कुमार, श्रवण कुमार को उपाध्यक्ष, जुदागी मांझी, मुरारी यादव, गुलाम मुर्तजा,
राजीव चंद्रवंशी एवं कृष्णमुरारी शर्मा को जिला महासचिव बनाया गया है. कोषाध्यक्ष बैजनाथ शर्मा को तथा जिला प्रवक्ता संजय शर्मा को बनाया गया है. संवाददाता सम्मेलन में जद यू के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता जगदीश कुशवाहा, शिव वचन सिंह सन्यासी, चंद्रश्वर बिंंद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version