जहानाबाद : कटिहार जेल में एक कैदी की मौत के बाद हंगामा के अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि बिहार के जहानाबाद जिले से एक कैदी के मौत की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोप में सजा काट रहे एक कैदी इंदल महतो की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि वह 2003 से हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था. जहानाबाद मंडल कारा में बंद इस कैदी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर माले कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इंदल महतो का इलाज नहीं कराया गया, जिसकी वजह से मौत हुई है.
वहीं दूसरी ओर कैदी की मौत के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इंदल महतो माले का फुल टाइम सदस्य था. वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पता चलेगा कि आखिर मौत का कारण क्या है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.