रोते-िबलखते परिजन. बालू घाट पर दो गुटों में मारपीट
घटना . ट्रैक्टर पर बालू लोड करने के दौरान हुआ विवाद, 18 लोग घायल दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज घोसी जहानाबाद : स्थानीय थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव स्थित फल्गु नदी में बालू लोड करने को लेकर हुई विवाद में मारपीट करने एवं गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
घटना . ट्रैक्टर पर बालू लोड करने के दौरान हुआ विवाद, 18 लोग घायल
दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज
घोसी जहानाबाद : स्थानीय थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव स्थित फल्गु नदी में बालू लोड करने को लेकर हुई विवाद में मारपीट करने एवं गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिला समेत 18 लोग जख्मी हो गये . जख्मी व्यक्तियों में विकास कुमार, रामाशिष यादव, दुधा देवी, श्रीकांत कुमार, वासुदेव प्रसाद एवं नरेश प्रसाद खिरौटी डीह के बताये जाते हैं. वहीं दूसरे पक्ष के चंदन चोधरी, बलीराम कुमार, मुन्ना कुमार, बाढ़ चोधरी, विंदे पासवान, दिनेश विंद, धर्मेंद्र कुमार, राम प्रहलाद विंद, पप्पु विंद, संतोष विंद, लक्ष्मीनीया देवी, उमेश विंद खिरौटी गढ़ के बताये जाते हैं.
सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. मिली खबर के अनुसार दोनों पक्ष के लोग फल्गु नदी में ट्रैक्टर पर बालू लोडिंग का काम करते थे. वहीं एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोग को बालू लोड करने से मना किया तो धीरे धीरे बात बढ़ गयी और रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि दोनों ओर से गोलीबारी की भी सूचना मिली परंतु गोली से कोई हताहत नहीं है. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि दोनों तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन में दोनों तरफ गोली चलाने का आरोप एक दूसरे पर लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी गयी है.