सड़क मरम्मत में गिट्टी की जगह ईंंट का िकया जा रहा है प्रयोग
शाहपुर गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे को कुछ इस तरह ईंट से भरा जा रहा है. वभना-शकुरा पथ पर मरम्मत में गड़बड़ी से सकते में हैं ग्रामीण उभरे गड्ढे से बूढ़े-बच्चे साइकिल सवार हो रहे चोटिल जहानाबाद : जिले के वभना-शकुराबाद पथ का मरम्मत कार्य एक माह पूर्व ही कराया गया था. लेकिन […]
शाहपुर गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे को कुछ इस तरह ईंट से भरा जा रहा है.
वभना-शकुरा पथ पर मरम्मत में गड़बड़ी से सकते में हैं ग्रामीण
उभरे गड्ढे से बूढ़े-बच्चे साइकिल सवार हो रहे चोटिल
जहानाबाद : जिले के वभना-शकुराबाद पथ का मरम्मत कार्य एक माह पूर्व ही कराया गया था. लेकिन एक माह बीतने के बाद ही उक्त पथ पर दर्जनों जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. गड्ढे को फिलहाल इंट के टूकड़े से भरा जा रहा है. लेकिन सड़क पर चल रहे गुमनाम विकास से हर लोग सकते में हैं. ग्रामीण गड्ढे में गिट्टी मोरम की जगह डाली जा रही इंट के टुकड़े से हतप्रभ हैं. उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि पथ निर्माण विभाग गिट्टी के जगह इंट का प्रयोग कैसे
करा रही है. यह ग्रामीणों के समझ से परे है. वहीं दूसरी तरफ पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी सड़क पर गिट्टी के जगह इंट डालने को सिरे से खारिज कर अपने को मामले से दूर कर लिया है. हालांकि पदाधिकारी ग्रामीणों द्वारा इंट भरे जाने की बात कह रहे हैं. उक्त सड़क मरम्मत में रूचि नहीं दिखलाने व गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही निर्माण को लेकर ग्रामीण सवाल उठाते रहे हैं. व्यवसायी शुभम कुमार ने बताया कि पथ पर 10 किलोमीटर की दूरी में अभी भी दर्जनों ऐसे जगह है जहां उभरे छोटे-बड़े गड्ढे आम लोगों के सुखद यात्रा में खोट पैदा करती है.
बेलदारी विगहा, शाहपुर, फतेपुर, आलमपुर, अमैन सहित कई ऐसे जगह हैं जहां जर्जर सड़क छोटे बड़े वाहनों के लिए मुसीबत पैदा करती है. सड़क के बीचोबीच डाले गये पिकेट खासकर दो पहिया वाहनों को गुजरने में परेशानी उत्पन्न करती है. कभी कभार बुढ़े बच्चे, साइकिल सवार बेतरतीब डाले गये इंट के उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरने में गिरकर चोटील भी हो जाते हैं. इधर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी समलदेव प्रसाद ने सड़क मरम्मत में इंट डाले जाने की बात से इनकार करते हुए 10 दिनों के बाद सड़क मरम्मत कराये जाने की बात कही है.