युवाओं के प्रेरणास्रोत थे स्वामी विवेकानंद

जहानाबाद,नगर : नेहरू युवा केंद्र एवं जन कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास ने स्वामी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्ररेणाश्रोत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 5:15 AM

जहानाबाद,नगर : नेहरू युवा केंद्र एवं जन कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास ने स्वामी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्ररेणाश्रोत थे. यही कारण है कि उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. स्वामी जी ने युवाओं के लिए कहा था उठो ,

जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त नहीं हो जाये. उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने 1893 में विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू महासभा का प्रतिनिधित्व करते हुए शिकागो में कहा था मेरे प्यारे अमेरिकी भाइयों एवं बहनों के संबोधन से उन्हें अमेरिका वासियों का बहुत प्यार मिला था. कार्यक्रम में जिप अध्यक्षा आभा रानी ने युवाओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय हिंदू संन्यासी और 19वीं शताब्दी के संत रामकृष्ण के शिष्य थे. स्वामी जी रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की जो आज भी भारत में सफलतापूर्वक चल रही है. कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र राय, जयप्रकाश चंद्रवंशी,

सुदय कुमार, देवेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि ने संबोधित किया. इधर भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा सेवनन गांव में स्वामी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेश कुमार सिंहा ने किया. जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यू कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सेवनन पंचायत के मुखिया पशुराम पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में जाकर अपने विचार रखते हुए वे भारत को विश्व में एक महान देश के रूप में परिचय कराया था. वहीं भाजपा नेता बबलू सिंह ने कहा कि स्वामी जी के विचारों से युवाओं को सीख लेने की जरूरत है. इधर शांतिकुंज पब्लिक स्कूल तथा पीपीएम स्कूल में स्वामी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के निदेशक मोसाहेब शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले महापुरुष विवेकानंद ने कहा था उठो ,जागो और तब तक रुको नहीं जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाये.

डाॅ एस के सुनील ने कहा कि स्वामी जी वास्तव में आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक थे. उधर करपी व कुर्था अरवल में भी स्वामी जी की जयंती मनायी गयी.़

Next Article

Exit mobile version