पटना ने सीतामढ़ी को तीन गोलों से हराया

कलेर : मकर संक्रांति पर प्रखंड के जयपुर में शनिवार को महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया. यह मैच सीतामढ़ी एवं पटना के बीच खेला गया. जिसमें पटना की टीम ने सीतामढ़ी को तीन जीरो से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 11:54 PM

कलेर : मकर संक्रांति पर प्रखंड के जयपुर में शनिवार को महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया. यह मैच सीतामढ़ी एवं पटना के बीच खेला गया. जिसमें पटना की टीम ने सीतामढ़ी को तीन जीरो से हराया. विजेता टीम को शील्ड पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद ने दिया, जबकि उप विजेता को अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने पुरस्कृत किया.

लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश प्रसाद ने कहा कि अब यह पुरानी कहावत हो गयी है कि लोग पढ़ने से ही नवाब बनते हैं. बुद्ध इंस्टीट्यूट के निदेशक अवधेश कुमार ने कहा कि मैं पहली बार इस क्षेत्र में आया और लोगों ने मुझे पहले आगमन पर ही अपना बनाया. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, पहलेजा पंचायत की मुखिया विमला देवी, कांशी राम, जिला पार्षद आनंद चंद्रवंशी, नगर पर्षद उपाध्यक्ष ज्योति रंजन सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार ने की. जबकि संचालन कुंदन पाठक ने किया. मैच का आयोजन आदर्श युवा क्लब पहलेजा सह जयपुर ने किया .

Next Article

Exit mobile version